22 DECSUNDAY2024 9:48:18 PM
Nari

'एक महिला हूं कोई Parcel नहीं जो कि...', Mom To Be आलिया भट्ट को आया गुस्सा!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 29 Jun, 2022 03:42 PM
'एक महिला हूं कोई Parcel नहीं जो कि...', Mom To Be आलिया भट्ट को आया गुस्सा!

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली है और जब से यह गुड़ न्यूज उन्होंने अपने फैंस से शेयर की है तब से ही वो चर्चा में है। यही नहीं, उनको लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही है और अगले महीने मुंबई वापिस आएगी। कहा जा रहा था कि खुद रणबीर अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लेने जाएगे। एक और खबर सामने आई थी कि आल‍िया शूट‍िंग खत्म करने के बाद आराम करेंगी। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ ऐसे प्लान किया है क‍ि उनके वर्क कमिटमेंट्स पर इसका असर ना हो। बस इन्हीं खबरों को पढ़कर आलिया को गुस्सा आया और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए लोगों की क्लास लगाई।

स्टोरी शेयर आलिया ने जाहिर किया गुस्सा

इन रिपोर्ट्स पर आलिया ने लिखा, 'हम अभी भी लोगों के दिमाग में रहते हैं, हम अभी भी प‍ितृसत्ता दुन‍िया में जी रहे हैं...आपकी जानकारी के लिए बता दूं. कुछ भी डिले नहीं हुआ है, क‍िसी को मुझे पिक करने आने की जरूरत नहीं है, मैं एक मह‍िला हूं ना क‍ि कोई पार्सल!!!मुझे रेस्ट की ब‍िल्कुल भी जरूरत नहीं है पर अच्छा लगा जानकर क‍ि आप लोगों के पास डॉक्टर्स की सर्ट‍िफ‍िकेशन होगी. ये 2022 है, तो क्या हम इस तरह की archake तरह की सोच से बाहर निकल सकते हैं. और अब मेरा शॉट तैयार है.'

वैसे अगर आपने गौर किया तो आलिया ने अपनी पोस्ट में archake लिखा है. जिसपर उन्होंने अपनी गलती भी सुधारी है. उन्होंने एक नया पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- 'archaic, मैं प्यारी हूं पर मैं स्पेलिंग को लेकर बहुत बुरी हूं.'
PunjabKesari

आलिया ने कहा फैंस को शुक्रिया

इस पोस्ट से पहले आलिया ने पत‍ि के साथ अपनी फोटो शेयर कर सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा था. उन्होंने लिखा- 'आप सभी के प्यार से बेहद खुशी मिली. सभी के मैसेज और गुड विशेज पढ़ने की कोशिश की और मैं बस इतना कहना चाहूंगी, जिंदगी के इस इतने बड़े मौके को आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के साथ सेलिब्रेट करना खास है.

बता दें कि हाल में ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है और तब से ही उन्हें लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है।

Related News