22 DECSUNDAY2024 10:49:05 AM
Nari

अहोई अष्टमी: हरे रंग की साड़ी पहनकर बनाएं अपने लुक को खास!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 08 Oct, 2024 05:23 PM
अहोई अष्टमी: हरे रंग की साड़ी पहनकर बनाएं अपने लुक को खास!

नारी डेस्क: अहोई अष्टमी का त्योहार सभी मांओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और शाम को पूजा करती हैं। पूजा के दौरान महिलाएं खासतौर पर सोलह श्रृंगार करती हैं और सुंदर कपड़े पहनती हैं। अगर आप इस अहोई अष्टमी पूजा पर कुछ नया और आकर्षक पहनना चाहती हैं, तो हरे रंग की साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आइए जानें कुछ खास हरी साड़ी डिज़ाइन और उन्हें स्टाइल करने के तरीके।

जरी वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ी

अहोई अष्टमी के खास मौके पर बनारसी सिल्क साड़ी एक क्लासिक और रॉयल विकल्प है। हरे रंग की जरी वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ी आपके लुक को पूरी तरह से अलग और आकर्षक बनाएगी। इस तरह की साड़ी में डबल शेड और सिंगल शेड दोनों मिलते हैं। इसे पहनने के बाद आप एकदम शाही दिखेंगी। इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी और लाइट मेकअप को स्टाइल करें, और बालों में बन क्रिएट करें। यह साड़ी मार्केट में 1,500 से 2,000 रुपये तक की रेंज में मिल जाती है।

PunjabKesari

 चौड़े बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो चौड़े बॉर्डर वाली हरी साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको लाइन वाले डिज़ाइन के साथ चौड़े बॉर्डर पर हल्का वर्क मिलेगा। इस साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनें और उसी के अनुसार ज्वेलरी का चयन करें। यह साड़ी पहनने में आसान होती है और आपके लुक को निखारती है। इसकी कीमत 2,000 से 3,000 रुपये तक हो सकती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: करवा चौथ 2024: पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार! राशि अनुसार पहनें कपड़े

स्टोन वर्क वाली साड़ी

स्टोन वर्क वाली साड़ी का लुक काफी क्लासी और ग्लैमरस होता है। यह साड़ी सादे पैटर्न में होती है और इसे पहनने के बाद एक सिंपल लेकिन आकर्षक लुक मिलता है। आप इसे किसी खास अवसर पर भी पहन सकती हैं। इसके साथ सादे ब्लाउज और स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी को पेयर करें। यह साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी और साड़ी के साथ सादगी से स्टाइल किया हुआ मेकअप आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा।

PunjabKesari

 फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी

अगर आप थोड़ा हल्का और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट वाली हरी साड़ी एक शानदार विकल्प है। इस तरह की साड़ी में छोटे-छोटे फूलों के प्रिंट होते हैं जो एक ताजगी भरा लुक देते हैं। इसे आप किसी हल्के ब्लाउज और सिंपल ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। इसका लुक बेहद आकर्षक और कंफर्टेबल रहता है।

PunjabKesari

इस बार अहोई अष्टमी पर हरे रंग की साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं। चाहे आप बनारसी सिल्क साड़ी चुनें या स्टोन वर्क, हर तरह की साड़ी आपको एक अनोखा और ट्रेंडी लुक देगी।

Related News