08 JULTUESDAY2025 7:55:24 AM
Nari

17 साल का आर्यन जिसने बनाई थी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो, डर के मारे ऐसा कांपा, ना खाया जा रहा, ना सोया

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Jun, 2025 02:44 PM
17 साल का आर्यन जिसने बनाई थी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो, डर के मारे ऐसा कांपा, ना खाया जा रहा, ना सोया

नारी डेस्क:  अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे एक 17 साल के नाबालिग लड़के आर्यन ने रिकॉर्ड किया था। आर्यन को इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि वह जो वीडियो बना रहा है, वह कुछ ही सेकंड में एक भयानक घटना में बदल जाएगा। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद पूछताछ के लिए आर्यन को हिरासत में लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पहली बार देखा था विमान, उत्सुकता में बनाया वीडियो

उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले के ईडर का रहने वाला आर्यन अपनी मां और बहन के साथ वहीं रहता है। वह किताबें खरीदने के लिए पहली बार अहमदाबाद आया था और अपने पिता के साथ किराए के मकान में ठहरा हुआ था। शनिवार को जब वह घर की छत पर था, तभी उसने पहली बार किसी विमान को इतनी नजदीक से उड़ते हुए देखा। उत्सुकता में उसने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया।

हादसा रिकॉर्डिंग के 24 सेकंड में हो गया

आर्यन ने बताया कि उसने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया, 24 सेकंड के भीतर ही विमान आग का गोला बन गया। हादसा देखकर वह इतना डर गया कि कुछ देर तक कुछ बोल भी नहीं पाया। उसकी बहन ने सबसे पहले वीडियो देखा और उसे वायरल होते देखा।

पुलिस पूछताछ के लिए घर से ले गई

वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद शनिवार को गायकवाड़ हवेली पुलिस थाने से कुछ पुलिसकर्मी मेघाणी नगर स्थित घर पर पहुंचे और आर्यन को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। मकान मालिक कैलाशबेन ने बताया कि जब पुलिस घर आई तो सब डर गए थे। पुलिस ने आर्यन से पूछा कि उसने वीडियो कब और कैसे बनाया।

PunjabKesari

बाद में अहमदाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि आर्यन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह सिर्फ सहज पूछताछ के लिए ले जाया गया, जिसमें उसके पिता भी साथ मौजूद थे।

मानसिक तनाव में है आर्यन

आर्यन की बहन ने बताया कि हादसे के बाद से वह मानसिक रूप से बहुत डरा हुआ है और अब अहमदाबाद में नहीं रुकना चाहता। हादसे का मंजर उसकी आंखों के सामने हुआ और उसका असर उसके मन पर साफ दिख रहा है।

PunjabKesari

सुरक्षा के मद्देनज़र घटनास्थल पर कड़ा पहरा

प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगा दिया गया है। अब न तो किसी को फोटो खींचने दिया जा रहा है और न ही वीडियो बनाने की अनुमति है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों की टीमों के वहां पहुंचने की संभावना के चलते पुलिस ने पूरे इलाके को घेर दिया है और मीडिया की भी एंट्री सीमित कर दी गई है।

एक साधारण सा वीडियो बनाने वाला लड़का देश की एक बड़ी दुर्घटना का अनजाने में गवाह बन गया। वीडियो ने हादसे की गंभीरता को दिखाया जरूर, लेकिन आर्यन और उसके परिवार को गहरा मानसिक आघात भी पहुंचाया। हादसे की जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से इसकी पड़ताल कर रही है।
  

Related News