नारी डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान, जो लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, टेक ऑफ के तीन मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।
हादसे का मंजर बहुत ही भयानक था
उड़ान भरते ही विमान संतुलन खो बैठा और तुरंत ही दुर्घटना हो गई। क्रैश के बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान से धुआं उठने लगा। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही सब खत्म हो गया।
एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
एयरपोर्ट पर मौजूद लोग अपने परिवार वालों को ढूंढ़ते हुए इधर-उधर दौड़ रहे थे। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया था और मलबे के नीचे से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। घायल लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
ज्यादातर यात्रियों के मरने की आशंका
अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार, विमान में सवार ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी है। क्रैश स्थल के पास भी काफी नुकसान हुआ है और वहां भी कई लोग घायल हुए हैं। प्राथमिकता अब घायलों को बचाने और उनका इलाज कराने की है।
हादसा कब हुआ?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, विमान दोपहर लगभग 1:40 बजे टेक ऑफ हुआ और तीन मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया।
क्रैश स्थल पर अफरातफरी और हादसे के बाद 7वीं मंजिल से लोग कूदे
प्लेन दुर्घटना उस जगह हुई जहां सिविल अस्पताल का डॉक्टरों का हॉस्टल है। दुर्घटना के बाद कई लोग अपनी जान बचाने के लिए उस इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे कूद गए। इससे भी कई लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पायलट ने आपातकालीन स्थिति का संकेत दिया
पायलट ने उड़ान भरते ही MAYDAY सिग्नल भेजा था, जो आपातकालीन स्थिति का संकेत होता है। संभावना है कि तकनीकी समस्या की वजह से विमान संतुलन खो बैठा और हादसा हुआ।
विमान में सवार थे चार देशों के लोग
इस विमान में कुल 230 यात्री थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कैनेडियाई नागरिक शामिल थे। यह विमान पैरिस से दिल्ली होकर अहमदाबाद आया था और वहीं से लंदन के लिए रवाना हुआ था।
राहत कार्य जारी
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि वे हरसंभव मदद कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द घायलों का इलाज हो सके और मृतकों की पहचान की जा सके।
यह हादसा सभी के लिए बेहद दुखद और सदमे में डालने वाला है। हमारी प्रार्थना है कि प्रभावित परिवारों को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत मिले और घायल जल्द स्वस्थ हों।