06 JANMONDAY2025 5:48:58 AM
Nari

वनराज शाह के बाद 'अनुज' की भी हुई शो 'अनुपमा' से छुट्टी,  कहीं रूपाली गांगुली तो नहीं इसकी वजह?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Dec, 2024 02:39 PM
वनराज शाह के बाद 'अनुज' की भी हुई शो 'अनुपमा' से छुट्टी,  कहीं रूपाली गांगुली तो नहीं इसकी वजह?

नारी डेस्क:   'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ  सौतेली बेटी के गंभीर आरोप तो वहीं दूसरी तरफ Co- Actor का अचानक शो छोड़ना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। शो के लीड एक्टर गौरव खन्ना ने भी अब  'अनुपमा' सीरियल से दूरी बना ली है। इससे पहले वनजराज शाह यानी कि सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था। 

PunjabKesari
तीन साल से गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही थी, लेकिन अब उन्होंने शो को फाइनली अलविदा कह दिया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठने लगा कि कहीं इसकी वजह भी  'अनुपमा' तो नहीं, पर एक्टर ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ये फैसला मेकर्स की ओर से लिया गया है।

PunjabKesari
 गौरव खन्ना ने TOI से बातचीत में कहा कि   'राजन सर ने अनुज कपाड़िया की  ग्रैंड री-एंट्री के बारे में सोचा हुआ था। हमने दो महीने इंतजार किया कि चीजें फ्लोर पर आए,  लेकिन कहानी को आगे बढ़ाना था और इंतजार करने का अब कोई मतलब नहीं बनता था।’राजन सर को  लगा कि अब मुझे कुछ और एक्सप्लोर करना चाहिए. तो अभी के लिए अनुज का चैप्टर क्लोज है। हालांकि एक्टर ने यह भी क्लीयर किया कि वह फिलहाल के लिए इसे एक कोमा की तरह देखते हैं। फुल स्टॉप की तरह से नहीं। 

PunjabKesari

अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने आगे कह-, ‘अनुज को इस शो में एक गेस्ट के तौर पर 3 महीने के लिए प्लान किया गया था। हालांकि 3 साल तक चलने वाले मेरे करियर को एक निर्णायक हिस्सा मिल गया। वहीं इसी बीच जब उनसे को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ अनबन की अफवाहों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं रिवेंज फुल वाले इंटरव्यू का हिस्सा नहीं बनता हूं। ना ही अफवाहों पर प्रतिक्रिया देता हूं। जिस काम को हमने साथ मिलकर बनाया है, वह मायने रखता है। मैंने हमेशा अपने क्राफ्ट पर फोकस किया है। एक्शन और कट से हटकर क्या होता है, वह सेकेंडरी है।’
 

Related News