मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एनसीबी के निशाने पर है। कल दो घंटे पूछताछ करने के बाद आज एनसीबी ने फिर उन्हे अपने दफ्तर बुलाया है। अनन्या पांडे से आज सुबह 11 बजे फिर पूछताछ होगी। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ जांच के दौरान व्हाट्सएप चैट में उनका नाम आया है।
अनन्या पांडे के घर पर भी हुई छापेमारी
अनन्या के अभिनेता पिता चंकी पांडे कल उनके साथ दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय गए थे। सूत्रों ने बताया कि अपना बयान दर्ज करने के बाद अनन्या शाम लगभग 6.15 बजे एजेंसी के कार्यालय से चली गई। इससे पहले एनसीबी अधिकारियों ने अनन्या पांडे के आवास पर छापेमारी की इसके बाद उन्हे अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया।
व्हाट्सएप चैट में अनन्या का नाम आया सामने
सूत्रों ने कहा कि अनन्या का नाम उनके और आर्यन खान के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट में पाए जाने के बाद सामने आया। इससे पहले दिन में, एनसीबी के अधिकारियों ने उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया था। हालांकि, एनसीबी के अधिकारियों ने इस मामले में अनन्या की भूमिका के बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। आज भी एनसीबी कार्यालय के बाहर पुलिस की भारी तैनाती थी और वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद हैं।
शाहरुख के घर भी गई थी एनसीबी
एनसीबी की एक टीम कल दोपहर उपनगर बांद्रा में शाहरुख खान के आवास ‘मन्नत’ भी गई और उनसे मामले की जांच से संबंधित कुछ सामग्री मांगी थी। सूत्रों के अनुसार एनसीबी की ओर से दिए गए नोटिस में ये कहा गया था कि अगर आर्यन खान के पास कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो उनके परिवार को उसे एनसीबी के पास जमा करवाना होगा।