26 DECTHURSDAY2024 8:42:46 PM
Nari

दोनों बेटियों के बाद करीम मोरानी को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2020 05:46 PM
दोनों बेटियों के बाद करीम मोरानी को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

कोरोनावायरस जिसका खतरा बढ़ता जा रहा है ऐेसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से हर रोज कोरोना की खबरें आ रही है हाल ही में शाहरुख के करीबी दोस्त करीम मोरानी की दोनों बेटियां शजा मोरानी और जोया मोरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी जिसके बाद अब करीम मोरानी की खुद की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

इस बात की जानकारी करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने दी उन्होंने बताया कि 'करीम भाई की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज सुबह ही भाई की रिपोर्ट आई है। करीम भाई का इलाज नानावती अस्पताल में जारी रहेगा। इसके साथ ही करीम भाई की पत्नी और बाकी स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।'

करीम और दोनों बेटियों के कोरोना पॉजीटिव आने से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। जिस बिल्डिंग में वे रहते है उसको सील कर दिया गया है।

Related News