21 DECSUNDAY2025 11:05:02 PM
Nari

शादी के 5 दिन बाद आदित्य ने दी श्वेता को मायके की धमकी, क्या अब अलग घर में होंगे शिफ्ट!

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Dec, 2020 06:20 PM
शादी के 5 दिन बाद आदित्य ने दी श्वेता को मायके की धमकी, क्या अब अलग घर में होंगे शिफ्ट!

बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की। उनके घर में भी शादी के बाद की रस्मे जारी हैं जिनमें से पहली रसोई की रस्म है, मगर अभी इस कपल की शादी को करीब 5 दिन ही हुए लेकिन आदित्य नारायण ने श्वेता को मायके जाने की धमकी भी दे डाली। आदित्य ने कहा कि टेस्ट में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए नहीं तो मायके भेज दिया जाएगा...तो चलिए डालते है वीडियो पर एक झलक...

PunjabKesari

शादी के बाद वायरल हुआ आदित्य-श्वेता का वीडियो 

भई, अब तो आप समझ गए होंगे कि यह तो मजाक में आदित्य ने अपनी बीवी को धमकी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा जिसमें श्वेता सासू मां के साथ किचन में खाना बना रही थी।  फैंस भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे है। मगर फैंस यह भी जानना चाहते है कि उनकी आगे कि क्या प्लानिंग है तो बता दें कि आदित्य एक नहीं बल्कि 3 बार हनीमून पर जाएगे। जी हां, आदित्‍य नारायण ने इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए हर हफ्ते मुंबई में रहना जरूरी है। इसलिए उन्होंने तय किया है कि वो तीन छोटी-छोटी छुट्ट‍ियों पर जाएंगे।' इसमें आदित्य श‍िलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे।' 

PunjabKesari

3-4 महीने बाद होंगे अलग घर में शिफ्ट 

बता दें कि श‍िलिम महाराष्‍ट्र में ही स्‍थ‍ित है। जबकि नासिक स्‍थ‍ित सुला वाइनयार्ड्स भी इसी राज्‍य में है। गुलमर्ग, जम्‍मू में है और यह बहुत खूबसूरत है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य अपनी बीवी के साथ नए घर में शिफ्ट होंगे। खबरें है कि उन्होंने एक आलिशान अपार्टमेंट खरीदा है जोकि अंधेरी इलाके में एक 5बीएचके का फ्लैट है। खास बात है कि यह आदित्य के पेरेंट्स के घर से केवल 3 बिल्डिंग छोड़कर स्थित है। आदित्य के मुताबिक वो 3-4 महीने बाद इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य ने अपनी सेविंग से बीवी के लिए यह फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। श्वेता और आदित्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन अब दोनों अपना घर बसा चुके है। दोनों की पहली मुलाकात 10 साल पहले फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी। मगर फिल्मों मे आदित्य और श्वेता का करियर नहीं जमा तो उन्होंने टीवी और सिंगिंग की दुनिया की तरफ ऱूख कर लिया। अब आदित्य सोनी टीवी के सिंगिंग रिऐलिटी शो इंडियन आइडल को होस्ट करते हैं।

Related News