22 DECSUNDAY2024 11:56:34 PM
Nari

गर्मियों में स्टाइल के साथ चाहिए कम्फर्ट, तो Polka Dot ड्रेस को करें वार्डरोब में शामिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jul, 2022 02:34 PM
गर्मियों में स्टाइल के साथ चाहिए कम्फर्ट, तो Polka Dot ड्रेस को करें वार्डरोब में शामिल

मौसम के हिसाब से फैशन भी बदल जाता है। गर्मियों में सबसे ज्यादा चिंता रहती है कपड़ों की, क्योंकि हम आराम के साथ स्टाइल भी चाहते हैं।  अगर आप भी इस गर्मी  कपड़ाें को लेकर परेशान हैं तो पोलका डॉट की ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउजर हर किसी में आपकाे पोलका डॉट जरूरी मिल जाएगा। यह प्रिंट कूल लुक देने के साथ- साथ आपको  कम्फर्टेबल भी रखता है। चलिए नजर डालते हैं  इस प्रिंट वाली ड्रैसेज पर जिसे आप अपने  वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

PunjabKesari
अगर आप ट्रिप पर जा रही हैं तो इस तरह की शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

दोस्त की पार्टी में स्टाइलिश और क्यूट दिखने के लिए इस तरह की ड्रेस ट्राई करना ना भूलें

PunjabKesari
 पिकनिक के लिए पोलका डॉट की टॉप बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari
प्लस साइज की महिलाएं भी इस तरह का आउटफिट कैरी कर खुद को  कम्फर्टेबल रख सकती हैं। 

PunjabKesari
पोलका डॉट प्रिंट का ट्राउजर और जैकेट ऑफिस गोइंग लड़कियों के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari
आप अगर पार्टी के लिए जा रही हैं तो इस तरह का  पैटर्न कैरी कर सकती हैं। 

Related News