02 JANTHURSDAY2025 11:26:16 PM
Nari

बॉलीवुड पर साधा इस एक्ट्रेस ने निशाना, कहा- हर मुद्दे पर बोलने वाले सुशांत के लिए चुप क्यों हैं ?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Sep, 2020 01:58 PM
बॉलीवुड पर साधा इस एक्ट्रेस ने निशाना, कहा- हर मुद्दे पर बोलने वाले सुशांत के लिए चुप क्यों हैं ?

सुशांत सिंह राजपूत केस में लोगों के निशाने पर बॉलीवुड स्टार्स आ रहे हैं। इस केस में एक तरह जहां रिया के लिए कईं स्टार्स आगे आ रहे हैं तो वहीं कईंयो ने इस केस पर चुप्पी साध ली है। सुशांत के फैंस को भी बॉलीवुड की यह चुप्पी अब पसंद नहीं आ रही हैं और वह उनपर कईं तरह के सवाल उठा रहे हैं। 

PunjabKesari

जाहिर किया इस एक्ट्रेस ने गुस्सा

हाल ही में बी टाउन को अपने निशाने पर लिया है  छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा रायजादा ने। सुशांत की मौत पर दुखी हुई इस एक्ट्रेस ने उन सितारों को अपने निशाने पर लिया है जो इस केस में चुप हैं। 

बॉलीवुड चुप क्यों है ? 

PunjabKesari

शिल्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा ,' मुझे सुशांत के लिए न्याय चाहिए। बॉलीवुड चुप क्यों है, कोई भी सुशांत के बारे में एक शब्द नहीं कह रहा है, जबकि आम तौर पर वह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। चाहे वह हाथी पर हुआ हमला हो या कुछ और। वह हर मुद्दे पर बोल सकते हैं, लेकिन किसी ने भी सुशांत के लिए आवाज तक नहीं उठाई, यह सच में बहुत दुखद है।'

लोगों को पहले सुशांत की इतनी सहारना करनी चाहिए थी 

बॉलीवुड पर तो शिल्पा का गुस्सा निकला ही साथ ही उन्होंने आम लोगों को भी अपने निशाने पर लिया और कहा ,'लोगों को सुशांत की मौत से पहले उनकी इस तरह सराहना करनी चाहिए थी, जैसे वह अब कर रहे हैं। दिल बेचारा सुशांत की आखिरी फिल्म नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्यवश से वह आखिरी बन गई। मुझे लगता है कि सभी लोग अब सुशांत के बारे में अच्छा कह रहे हैं और लिख रहे हैं, जब वह जीवित थे, तो उन्हें यह करना चाहिए था।'

ये स्टार्स भी कर रहे सपोर्ट 

PunjabKesari

आपको बता दें कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए अकेली शिल्पा ही नहीं बल्कि इससे पहले शेखर सुमन, कंगना जैसे स्टार्स भी न्याय के लिए मांग कर चुके हैं। 

Related News