22 DECSUNDAY2024 6:03:21 PM
Nari

सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर लोगों ने उड़ाया मजाक, प्रियंका ने किया ट्रोलिंग पर React

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Jul, 2022 04:29 PM
सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर लोगों ने उड़ाया मजाक, प्रियंका ने किया ट्रोलिंग पर React

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस वैसे भी अपने लव रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन जब से उन्होंने ललित मोदी के साथ अपना रिश्ता कबूला है, तब से लोगों से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है। लोग सुष्मिता को गोल्ड डिगर कहकर पुकार रहे हैं। सुष्मिता की इस पोस्ट पर यहां लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के सितारे उनके स्पोर्ट में उतरे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी सुष्मिता का स्पोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट पोस्ट किया है।

कमेंट कर किया सुष्मिता का स्पोर्ट 

सुष्मिता ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रोर्ल्स को करारा जवाब भी दिया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी सी पोस्ट डालकर  लोगों का मुंह बंद कर दिया है। सुष्मिता की इस पोस्ट को देखकर प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस के स्पोर्ट में उतरी हैं।

प्रियंका ने कमेंट करते हुए  लिखा कि - 'टेल एम क्वीन(Tell em queen)'।

PunjabKesari

प्रियंका के अलावा रणवीर सिंह, नेहा धूपिया, सुनील शेट्टी जैसे कई सेलेब्ल ने एक्ट्रेस का स्पोर्ट किया है और सुष्मिता के लिए अपना प्यार जता रहे हैं।

PunjabKesari

पोस्ट के जरिए दिया ट्रोर्ल्स को जवाब 

सुष्मिता सेन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों को करारा जवाब दिया है। अपने वेकेशन से कुछ सिजलिंग तस्वीरों के साथ हेटर्स की बोलती बंद कर दी है। एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'अपने अस्तित्व और अंतरात्मा में पूरी तरह केंद्रित, मुझे पसंद है कैसे प्रकृति अपनी सारी सृष्टि को एक में विलीन कर एकता का अनुभव देती है और कैसे लोग इसे अलग करते हैं, जब हम बैलेंस को ब्रेक करते हैं, ये देखकर दिल टूटता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी नाखुश और दुखी होती जा रही है। कुछ बुद्धिजीवी अपनी मूर्खता के साथ इग्नोरेंट लोग अपनी चीप और फनी बातों के साथ, वो लोग जो कभी मेरे दोस्त भी नहीं थे, मेरे परिचित भी नहीं थे। मेरे बारे में बड़े विचार और मेरे कैरेक्ट के बारे में गहन जानकारी शेयर कर रहे हैं। मुझे गोल्ड डिगर कह रहे हैं। आह, ये जीनियस लोग।' 

PunjabKesari

आगे सुष्मिता ने लिखा  - 'मैं गोल्ड से ज्यादा हीरे को खोजती हूं। मैंने हमेशा से ही हीरे को ज्यादा अहमियत दी है, जिसके लिए मैं फेमस भी हूं और हां मैं आज भी इसे अपने लिए खुद ही खरीदती हूं।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट में अपने फैंस और स्पोटर्स का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि-'वह एकदम ठीक हैं और इस तरह की ट्रोलिंग से उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।'

PunjabKesari

पहले भी रह चर्चा में रह चुका है एक्ट्रेस का रिश्ता 

आपको बता दें कि ललित मोदी को डेट करने से पहले एक्ट्रेस सेन रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थी। परंतु कुछ समय के बाद उन्होंने रोहमन के साथ ब्रेकअप कर लिया था। दोनों की जोड़ी को फैंस का भी काफी प्यार मिला, लेकिन अब दोनों ही अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं। सुष्मिता इन दिनों ललित मोदी के साथ अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं।

PunjabKesari
.  

Related News