हम अक्सर जब स्टार्स को देखते है तो मन में ख्याल आता है कि उनकी दुनिया कितनी बेहतरीन होती होगी लेकिन मायानगरी के अंदर क्या-क्या चलता है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। आज के इस पैकेज में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताएंगे जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया और 6 साल की उम्र में काम के दौरान ही उनका रेप हुआ।
6 साल की उम्र में हुआ रेप
हम बात कर रहे है एक्ट्रेस डेजी ईरानी की, जो रिश्ते में फेमस कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर फराह खान की आंटी भी है। डेज़ी ईरानी का नाम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में लिया जाता है। उन्होंने साल 1950 में अपने करियर की शुरुआत की बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट। बचपन में ही वो रेप का शिकार हुई। अपनी दर्दभरी दास्ता उन्होंने नानी वेबसाइड मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने बताया कैसे 6 साल की उम्र में उनके साथ एक शख्स ने गलत काम किया और दुख की बात को यह है कि वो इंसान एक्ट्रेस का केयरटेकर ही था। इंटरव्यू में डेजी ने कहा- ''जिस इंसान ने मेरा रेप किया था वो मेरा गार्जियन था. वो मेरे साथ चेन्नई में फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' की शूट पर आया था. एक रात होटल रूम में उसने मेरे साथ हिंसा की. उसने मुझे बेल्ट से मारा और धमकी दी कि अगर मैंने किसी से कुछ भी कहा तो वो मुझे जान से मार देगा.''
डेजी ईरानी को मां बनाना चाहती थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस के मुताबिक, अब वो इंसान इस दुनिया में नहीं है। आगे उन्होंने कहा, ''अब वो इंसान मर चुका है. उसका नाम नजर था, वो जोहराबाई अंबालेवाली के रिलेशन में आता था. जाहिर है, उसके फिल्म इंडस्ट्री में काफी कॉन्टेक्ट्स थे. मेरी मां मुझे किसी भी हाल में स्टार बनाना चाहती थी. मैंने मराठी फिल्म से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस कहती है कि आज भी वो दिन भूल नहीं पाई। डेजी ने कहा- मेरे जहन में आज भी उस इंसीडेंट की झलकियां आती हैं. लेकिन मुझे आज भी वो दर्द, उसका बेल्ट से मुझे पीटना याद आता है. अगली सुबह मैं बिल्कुल नॉर्मल होकर सेट पर वापस आ गई थी. जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. मैं अपनी मां को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी.''
डेजी ने यह भी कहा कि 10 साल बाद उनकी मां को इस हादसे के बारे में पता चला लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इस बारे में वो कहती है, ''वे शिद्दत से मुझे स्टार बनाना चाहती थीं. मैं 15 साल की थी जब कहीं से उन्हें इस रेप वाले इंसीडेंट के बारे में पता चला. वो मेरे पास आईं और पूछा कि क्या ये सब सच है? जब मैंने उन्हें बताया कि हां ये सब सच है, तो वो शर्मिंदा हो गईं. वो मुझसे माफी मांगने लगीं. वो पल बेहद दिल दुखाने वाला था.''
बता दें कि डेजी ईरानी की 3 बहनों है, जिसमें से वो बड़ी है। छोटी बहनें हनी सिंह (फरहान और जोया अख्तर की मां) और मेनका (साजिद और फराह खान की मां) हैं। डेजी ईरानी ने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। जिसमें 'नया दौर', 'जागते रहो', 'बूट पॉलिश' और 'धूल का फूल' ऐसी फिल्में रहीं जिसमें उन्होंने बाल कलाकार का रोल निभाया। वो आखिरी बार फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आई थीं।