05 JANSUNDAY2025 12:36:52 PM
Nari

एक्टर कमाल खान के घर राशन को लेकर हुआ झगड़ा, एक्टर ने कहा- ' अगर मैं मर जाउं तो..'

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 05 Apr, 2020 09:57 AM
एक्टर कमाल खान के घर राशन को लेकर हुआ झगड़ा, एक्टर ने कहा- ' अगर मैं मर जाउं तो..'

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले एक्टर कमाल आर खान हर बार की तरह इस बार भी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में है। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण जबसे लोग घर में है तबसे वह बाहर जाने के कई बहाने ढूंढ रहे है अब ऐसे में ए्क्टर कमाल के घर पर भी इसी बात पर एक बहस छिड़ गई।

PunjabKesari
दरअसल कमाल ने एक ट्वीट किया जिसमें वह लोगों को बता रहे है कि, ' आज हमारे घर का राशन खत्म हो गया है और आज राशन लेने बाहर जाना पड़ेगा लेकिन कौन जाएगा इसको लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति बन गई है हम चारों लोगों में इस बात को लेकर प्यार भरी लड़ाई भी हुई, उन्होंने कहा कि मैने कहा कि अब अगर मैं मर जाउं तो कोई समस्या नही होगी, मेरी पत्नी बोली कि अगर वह मर जाएगा तो कोई बात नही, बेटा फैजल कह रहा है कि वह 21 साल का है इसलिये उस पर कोरोना का असर नही होगा और बेटी फराह के लगता है कि वह 16 साल की है इसलिये कुछ नही होगा।

कमाल उन सितारों में से है जो हर ए मुद्दे पर अपनी बेबाक राय देते है और कभी पीछे नही हटते।

Related News