11 DECWEDNESDAY2024 9:50:18 AM
Nari

"मैं बहुत ही लकी हूं..." ऐश्वर्या को लेकर अभिषेक का प्यार नहीं हुआ कम, पत्नी को दिया अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Nov, 2024 05:31 PM

नारी डेस्क: यह बात तो हम हमेशा सुनते आ रहे हैं कि 'हर पुरुष की कामयाबी के पीछे स्त्री का हाथ होता है' यह कहावत, उस महिला के त्याग, बलिदान, और साहस को सलाम करने के लिए कही जाती है जिसकी वजह से पुरुष सफल हुआ है। यह बात अभिषेक बच्चन भी मानते हैं, भले ही पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनका कितना भी विवाद चल रहा हो लेकिन अपनी कामयाबी का श्रेय वह आज भी अपनी पत्नी को ही देते हैं।

PunjabKesari
अभिषेक बच्चन अपनी घर की ही नहीं बाहर की महिलाओं का भी बेहद आदर करते हैं जो हम कई बार देख चुके हैं। ये सब देखकर यह मानना बेहइ मुश्किल है कि उन्होंने  ऐश्वर्या का दिल दुखाया है। अब दोनों के बीच विवाद की वजह क्या है यह तो हम नहीं जानते पर इतना है कि जूनियर बच्चन के मन में आज भी अपनी पत्नी के लिए प्यार और सम्मान है। बहुत लंबे समय बाद उन्होंने ऐश्वर्या का जिक्र किया, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठे।

PunjabKesari
दरअसल अभिषेक बच्चन इन दिनों 'आई वांट टू टॉक' में अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। ऐसे में 'द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर पर तो बात की ही साथ ही अपनी पत्नी का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा- 'घर के काम हो या बाहर के, मैं बहुत ही लकी हूं कि मैं बाहर निकलकर फिल्में कर पाता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या घर पर हैं आराध्या के साथ। मैं बेफिक्र रहता है परिवार को लेकर। मैं तहे दिल से ऐश्वर्या का शुक्रगुजार हूं.'।

PunjabKesari

अभिषेक आगे कहते हैं कि लेकिन बच्चे ऐसा नहीं सोच पाते हैं। वे आपको तीसरे व्यक्ति की तरह नहीं देखते, वह तो सिर्फ पैरेंट्स के नजरिए से ही देखते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो उन्हें ये कभी फील नहीं हुआ कि उनके पैरेंट्स घर के बाहर है। एक्टर ने बताया कि  जब पिता अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में अपने करियर के पीक पर थे तो मां जया बच्चन ने 1976 में बच्चों के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी. ताकि वह अपने बच्चों को माता-पिता दोनों का साथ दे सके. तभी तो घर परिवार बैलेंस हो पाता है।

PunjabKesari
अभिषेक का कहना है कि एक माता-पिता होने के नाते, आपके बच्चे आपको बहुत प्रेरणा देते हैं। अगर आपको अपने बच्चे के लिए पहाड़ चढ़ना है तो आप एक पैर पर चढ़ सकते हैं। मैं इसे माताओं और महिलाओं के प्रति गहरे सम्मान के साथ कहता हूं क्योंकि वे जो करते हैं वह कोई नहीं कर सकता लेकिन एक पिता यह सब चुपचाप करता है क्योंकि वह नहीं जानता कि इसे कैसे किया जाए।अभिषेक की बातों ने लोगों का दिल जीत लिया उनके हर तरफ बेहद तारीफ हो रही है।

Related News