21 MARFRIDAY2025 6:14:45 AM
Nari

तीसरी बार प्यार में पड़े आमिर खान ने सलमान की लव लाइफ पर पहली बार की बात, बताया- वो कब ढूंढेंगे अपनी गौरी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Mar, 2025 01:56 PM
तीसरी बार प्यार में पड़े आमिर खान ने सलमान की लव लाइफ पर पहली बार की बात, बताया- वो कब ढूंढेंगे अपनी गौरी

नारी डेस्क: शाहरुख खान की गौरी के बारे में ताे हम सभी जानते ही हैं, अब तो आमिर खान की जिंदगी में भी एक गौरी आ गई है, अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सलमान खान भी अपने लिए गौरी ढूंढ रहे हैं, जिसका जवाब आमिर खान ने बड़े ही शानदार तरीके से दिया। अभिनेता ने 60वें जन्मदिन पर अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट से मिलवाया था, जिसके बाद से ही उनकी लव लाइफ के चर्चे होने लगी, इसी बीच भाई जान का भी जिक्र हो ही गया। 

PunjabKesari

13 मार्च को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आमिर से जब  पूछा, "सलमान को भी गौरी ढूंढ़नी चाहिए?" तो इस पर उन्होंने आह भरते हुए कहा-  "सलमान अब क्या ढूंढ़ेगा?" प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या सलमान उनसे और शाहरुख से डेटिंग टिप्स लेते हैं। 60 वर्षीय अभिनेता ने कहा- "सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।"वहीं  जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख और सलमान से जन्मदिन पर चर्चा की, तो आमिर ने खुलासा किया कि दोनों सितारों ने जन्मदिन से संबंधित किसी भी चीज़ के बारे में बात नहीं की। इसके बजाय, वे किसी और मनोरंजक चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे।

PunjabKesari

आमिर के जन्मदिन से एक रात पहले  शाहरुख़ और सलमान उनके घर पर देखे गए। जब ​​मीडिया ने उनकी बातचीत के बारे में पूछा, तो आमिर ने यह भी बताया कि अगर कोई आकर्षक स्क्रिप्ट मिलती है, तो तीनों खान साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, आमिर ने सलमान के साथ "अंदाज़ अपना अपना" के संभावित सीक्वल पर चर्चा करने का भी ज़िक्र किया। पिछले महीने, सलमान, शाहरुख़ और आमिर फ़िल्म "लवयापा" की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। हालाँकि वे एक ही रात एक ही जगह पर थे, लेकिन सितारे अलग-अलग पहुंचे और अलग-अलग फ़ोटो खिंचवाते हुए देखे गए। 

PunjabKesari
याद रहे कि पिछले साल शाहरुख़ खान, आमिर खान और सलमान खान ने एक शानदार शादी समारोह में एक यादगार पल बनाया था। तीनों सुपरस्टार्स को आकर्षक और वायरल ट्रैक "नाटू नाटू" पर एक साथ डांस करते हुए देखा गया था। इस बीच, आमिर ने अपनी नई पार्टनर गौरी को मीडिया के सामने गर्व से पेश किया और दिल से उनका अभिवादन किया। अभिनेता ने बताया कि हालांकि वे 25 सालों से दोस्त हैं, लेकिन एक साल पहले ही उनके बीच एक-दूसरे के लिए रोमांटिक भावनाएं विकसित हुई हैं।

Related News

News Hub