23 MARSUNDAY2025 9:53:15 AM
Nari

अपनी नई भाभी से मिलकर बेहद खुश है आमिर खान की बहन, बोली- "हम चाहते हैं ये दोनों..."

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Mar, 2025 09:14 AM
अपनी नई भाभी से मिलकर बेहद खुश है आमिर खान की बहन, बोली-

नारी डेस्क: कोई भी रिश्ता तब तक मजबूत नहीं माना जाता जब तक उसे परिवार वालों का साथ ना मिले। आमिर खान के नए रिश्ते को भी परिवार वालों ने हरी झंडी दे दी है। आमिर की बहन निकहत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए रिश्ते को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें गौरी बेहद पसंद है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी और गौरी की मुलाकात एक साल पहले मुंबई में हुई थी।

PunjabKesari
आमिर खान ने इस महीने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने प्यार गौरी स्प्रैट को मीडिया और प्रशंसकों से मिलवाया था। 'पीके' अभिनेता ने बताया कि वह कैसे उनके प्यार में पड़ गए और खुलासा किया कि उनका परिवार और बच्चे पहले ही गौरी से मिल चुके थे। अब आमिर की बहन निकहत खान हेगड़े ने भी इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। टाइम्स अप्लाउड ट्रेंड्स से बात करते हुए निकहत ने कहा- “हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं और हम बहुत चाहते हैं के ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा हमेशा” । 

PunjabKesari
उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई साथियों ने भी आमिर के रिश्ते को अपना समर्थन और शुभकामनाएं दी हैं। गुलाम में  एक्टर के साथ काम कर चुके निर्देशक विक्रम भट्ट ने ईटाइम्स से कहा- "कोई आपका हाथ थामे, कोई आपको समझे, कोई यह कहे कि सब ठीक हो जाएगा। अगर आमिर ने किसी व्यक्ति में यह पाया है तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और खुशी के हकदार हैं।

PunjabKesari
बता दें कि आमिर ने पहली शादी फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी। उनसे उनके 2 बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद खान। हालांकि, 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था। अब लोगों के मन में सवाल है कि आमिर तीसरी शादी कब करेंगे। फिलहाल वह और गौरी एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं, हाल ही में उन्हें पहली बार दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए थे। 
 

Related News