25 MARTUESDAY2025 2:14:26 AM
Nari

59 साल के आमिर खान को फिर हुआ प्यार, सामने आया लेडी लव का नाम, सीक्रेट रखा अफेयर!

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Feb, 2025 04:57 PM
59 साल के आमिर खान को फिर हुआ प्यार, सामने आया लेडी लव का नाम, सीक्रेट रखा अफेयर!

कहते हैं प्यार कभी भी कहीं भी और किसी भी उम्र में हो जाता है। अब यह कहावत आमिर खान पर फिट बैठती नजर आ रही है। खबरें है कि आमिर खान की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि आमिर खान की लाइफ में किसी लेडी लव की एंट्री हो गई है। हालांकि उस वक्त उनकी लेडी लव का नाम सामने नहीं आया था लेकिन अब नाम सामने आ गया है और यह भी पता चला है कि उस मिस्ट्री गर्ल का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान बेंगलुरु की मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि आमिर खान उसे अपने परिवार वालों से भी मिलवा चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की मिस्ट्री गर्ल का नाम गौरी है और उनका बाॅलीवुड इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि आमिर खान अपने नए रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं। फिलहाल आमिर खान ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की खबरों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है।

PunjabKesari

बता दें रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में आमिर से पूछा था कि क्या वे तीसरी शादी के बारे में सोच रहे हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'मेरी दो शादियां असफल रहीं। मुझे अकेले रहना पसंद नहीं है, मुझे एक साथी चाहिए। मैं अकेला नहीं रह सकता, मुझे किसी का साथ चाहिए। मैं अपनी दोनों एक्स-वाइफ्स रीना और किरण के बहुत करीब हूं। हम अब भी एक परिवार की तरह हैं। जीवन में कुछ भी निश्चित नहीं होता, इसलिए शादी का सफल होना हर इंसान पर निर्भर करता है।'

PunjabKesari

बता दें साल 1986 में आमिर खान ने रीना दत्ता से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। जिसके बाद रीना से आमिर को दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हुए। दोनों लगभग 16 साल साथ रहे। फिल्म 'लगान' के सेट पर आमिर की किरण राव से मुलाकात हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ी। आमिर ने रीना को तलाक देकर किरण से शादी की हालांकि अब वह किरण राव को भी तलाक दे चुके हैं। तलाक देने के बाद भी वह अपनी दोनों ही बीवियों के साथ नजर आते हैं।

Related News