19 APRFRIDAY2024 10:32:15 PM
Nari

AAI ने जारी किए दिशानिर्देश, यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु एप जरूरी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 May, 2020 01:03 PM
AAI ने जारी किए दिशानिर्देश, यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु एप जरूरी

कोरोनावायरस के चलते सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है कि हर स्थान पर लोग एहतियात बरते ऐसे में भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण AAI ने शुक्रवार को यात्रियों से अनिवार्य रुप से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहा है। AAI सरकार के अंतर्गत काम करती है।

देश भर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का AAI प्रबंधन करती है और उसने अपने यात्रियों से कहा कि सभी यात्री बीच में चार फीट की दूरी बनाए रखे और मास्क के साथ साथ बाकी सभी सुरक्षात्मक किट भी जरूरी है। इतना ही नही हाथों को साफ रखना व सैनिटाइजर हमेशा अपने पास रखने को कहा है।

PunjabKesari

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि हवाई यात्रियों को एक उड़ान में 350 मिलीलीटर तक हैंड सैनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी। घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू होने की संभावना के साथ, AAI ने कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिनका यात्रियों को पालन करना चाहिए।

ये निर्देश इस प्रकार है-

1.केवल वेब-चेकइन की अनुमति है।

2. कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

3. फोन पर आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य होगा।

4. चार फीट की दूरी बनाकर रखनी सभी के लिए जरूरी।

5.एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी।

6.यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं।

7. मास्क पहनना और हाथ के दस्ताने पहनना भी जरूरी।

Related News