17 JULTHURSDAY2025 11:09:14 AM
Nari

शादी के बाद छूटी पढ़ाई, 87 साल की उम्र में पूरी की बी.एड. डिग्री

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 03 Jun, 2025 12:38 PM
शादी के बाद छूटी पढ़ाई, 87 साल की उम्र में पूरी की बी.एड. डिग्री

नारी डेस्क: कनाडा के शहर ससकैटून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सस्कैचवन ने 87 वर्षीय अंग्रेज महिला छात्रा लूसी फ्रेज़र को बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) की डिग्री प्रदान की है। डिग्री लेने के इस खास मौके पर लूसी के परिवार के 24 सदस्य समारोह में मौजूद थे। सन् 1938 में जन्मी लूसी फ्रेज़र जब 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तब उनके माता-पिता ने उनका विवाह कर दिया। इस कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। उस समय उनका सपना नर्स बनने का था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वह सपना अधूरा रह गया।

65 की उम्र में फिर से थामी किताबें

साल 2003 में, जब लूसी 65 वर्ष की थीं उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने पहले बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) की डिग्री हासिल की, फिर सोशल वर्क (Social Work) में मास्टर डिग्री भी पूरी की। साल 2018 में, लूसी की पोती क्लैसी फ्रेज़र ने बी.एड. (B.Ed) की डिग्री पूरी की। अपनी पोती से प्रेरित होकर लूसी ने भी शिक्षक बनने का सपना पूरा करने की ठानी और बी.एड. में दाखिला लिया।

PunjabKesari

इंडियन टीचर एजुकेशन प्रोग्राम से मिला दाखिला

लूसी को इंडियन टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ सस्कैचवन में दाखिला मिल गया। उन्होंने अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत की और उम्र को कभी बाधा नहीं बनने दिया।

अब, सालों बाद, 87 साल की उम्र में लूसी फ्रेज़र ने बी.एड. की डिग्री हासिल कर ली है और वे बेहद खुश हैं। उनका यह सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।

Related News