
नारी डेस्क: अलवर में एक युवती के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। राजस्थान के अलवर जिले के जेके नगर इलाके में 18 साल की नव्या पर अचानक आठ से दस कुत्तों ने हमला कर दिया। जब नव्या अपनी कॉलोनी की सड़क पर जा रही थी, तो ये कुत्ते उस पर टूट पड़े। कुत्तों के हमले से नव्या बुरी तरह घायल हो गई और उसकी चीखें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कुत्तों को भगाया, जिससे उसकी जान बच सकी।
हमले के दौरान नव्या की हालत
यह डरावना हमला शुक्रवार शाम करीब 5:47 बजे हुआ। जब नव्या सड़क से गुजर रही थी, तो पास के घर से कुछ कुत्ते बाहर निकले थे। कुत्तों को देखकर नव्या गेट की तरफ बढ़ी, लेकिन कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। नव्या ने चीखते हुए मदद की गुहार लगाई, लेकिन कुत्ते और उग्र हो गए और उसे गिराकर जगह-जगह काटने लगे। उस वक्त नव्या को लगा कि कुत्ते उसे मार डालेंगे, लेकिन जैसे ही आसपास के लोग बाहर आए और कुत्तों को भगाया, उसकी जान बच पाई।
नव्या को आई गंभीर चोटें, परिवार में दहशत
इस हमले में नव्या को 12 जगहों पर गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद वह इतनी डर गई कि अपनी मां और पिता का हाथ पकड़कर घर में चुपचाप बैठ गई। नव्या इन दिनों फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही है और उसका प्रैक्टिकल कुछ ही दिनों में होने वाला था, लेकिन इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से बहुत प्रभावित हो गई है।
आवारा कुत्तों की समस्या और प्रशासन की लापरवाही
नव्या के घर के पास ही एक मकान में कुछ लोग कुत्तों को पालते हैं, और ये कुत्ते कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। क्षेत्र के लोग कई बार इस समस्या के बारे में प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना ने इलाके में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके द्वारा किए जा रहे हमलों की गंभीर समस्या को उजागर किया है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्सा फैल गया है। स्थानीय निवासी मिठठन लाल गुप्ता ने बताया कि इलाके में इससे पहले भी कई बार कुत्तों के हमले हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। अब लोग डर के कारण अपने बच्चों को बाहर भेजने से भी घबरा रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़ा जाए और इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि आगे ऐसी कोई खौफनाक घटना न हो।