16 APRWEDNESDAY2025 9:24:53 PM
Nari

सड़क के गड्ढों से तंग आकर इस शख्स ने किया ऐसा विरोध, वायरल हो गई तस्वीर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Mar, 2025 05:10 PM
सड़क के गड्ढों से तंग आकर इस शख्स ने किया ऐसा विरोध, वायरल हो गई तस्वीर

नारी डेस्क: ब्रिटेन में एक शख्स ने सड़क पर बने गड्ढों से परेशान होकर ऐसा अनोखा कदम उठाया कि उसकी तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हो गई। इस शख्स ने गड्ढे में पैर डालकर एक मजेदार विरोध किया, जिससे स्थानीय अधिकारियों को इसकी गंभीरता का एहसास हुआ और अब गड्ढा ठीक किया जाएगा।

गड्ढों से परेशान होकर उठाया अनोखा कदम

ब्रिटेन के एक शख्स, जेम्स कॉक्सॉल, ने सड़क पर बने गड्ढे से तंग आकर एक अनोखा तरीका अपनाया। यह गड्ढा करीब आठ महीने से था और इसके कारण यहां पानी भी जमा रहता था, जिससे कोई भी वाहन चालक गड्ढे में फंस सकता था। जेम्स ने गड्ढे को चिह्नित करने के लिए पुराने कपड़ों और जूतों से एक पुतला बनाया, जिसे गड्ढे में इस तरह रखा गया जैसे कोई इंसान उसमें गिरा हो।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा का नया क्रिप्टिक पोस्ट: क्या अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद दिल में दर्द छुपा रही हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विरोध

जेम्स ने इस पुतले की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा और तुरंत ही कैम्ब्रिजशायर काउंटी काउंसिल ने इसका संज्ञान लिया। काउंसिल ने घोषणा की कि एक अधिकारी इस गड्ढे का निरीक्षण करेगा और उसे सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

मजेदार विरोध ने किया असर

जेम्स का यह अनोखा विरोध न सिर्फ ब्रिटेन में बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। यह कदम अधिकारियों को जागरूक करने में सफल रहा और अब जल्द ही गड्ढे को ठीक किया जाएगा।

PunjabKesari

समाधान की ओर एक कदम

यह घटना यह दिखाती है कि किसी समस्या को लेकर सिर्फ शब्दों से काम नहीं चलता, कभी-कभी दिलचस्प तरीके से विरोध करना भी असरदार साबित हो सकता है।
  

 

Related News