जिस उम्र में लोग अपने नाती पोतों के साथ खेलते हैं , वहीं इस उम्र में एक औरत ने बच्चे काे जन्म दिया है। संतान के लिए 45 साल से इंतजार कर रही वृद्ध महिला की मां बनने की इच्छा पूरी हो गई है। गुजरात के कच्छ के रापना मोरा गांव की रहने वाली जीतूबेन रबारी को 70 साल की उम्र में मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
महिला का कहना है कि अब तक उनका जीवन अधूरा था, मां बनने के बाद पूरा हो गया है। 45 सालों के बाद इस घर में किलकारी गूंजने के बाद पूरे गांव में खुशियों मनाई जा रह है। वही कुछ लोग इस खबर के बाद हैरान भी हैं। बुजुर्ग जोड़ा टेस्ट ट्यूब के जरिए माता- पिता बने हैं। जन्म के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
इस सिलसिले में डॉक्टर का कहना है कि दंपति की उम्र काफी ज्यादा है, ऐसे में बच्चा होने की उम्मीद काफी कम थी। उन दोनों ने डॉक्टरों ने कहा कि आप अपनी तरफ से कोशिश करें, फिर हमारी किस्मत। उनकी किस्मत ने उनका साथ दे दिया और आज वह एक बच्चे के माता- पिता बन गए हैं।
इन लोगों को भगवान और डॉक्टर पर बहुत भरोसा था। जीतूबेन का एक एक निजी अस्पताल में आईवीएफ उपचार शुरू हुआ, इस दौरान उनका घर में ही पालन-पोषण हुआ। दंपति ने अपने बेटे का नाम लाला रखा है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के जन्म लेने के बाद दंपति काफी खुश है। यह लोग बड़ी उम्मीद के साथ हमारे पास आए थे अब उनकी उम्मीदें पूरी हो गई।