25 APRTHURSDAY2024 2:08:22 PM
Nari

Bride-to-be:वेडिंग के दिन ग्लेमरस लुक देंगे ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 03 Nov, 2018 05:59 PM
Bride-to-be:वेडिंग के दिन ग्लेमरस लुक देंगे ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

बिना हेयरस्टाइल के ब्राइडल लुक अधूरी है। बात अगर मॉडर्न ब्राइड्स की करें तो वो ट्विस्टेड बन (Bun) से लेकर हेयर ब्रेडेड(Hair Braided)  को अहमियत दे रही हैं। वहीं 'ब्राइडल हेयरस्टाइल' को यूनिक लुक दे रही फ्लॉवर एक्सेसरीज व गजरा। अगर आप भी अपने 'ब्राइडल हेयरस्टाइल' को लेकर थोड़ा 'कंफ्यूज' है तो न हो क्योंकि आज हम आपको कुछ 'यूनिक हेयरस्टाइल' दिखाएंगे जो आपको शादी के दिन ग्लैमरस लुक देंगे। 

PunjabKesari

1. Open Flowy Curls and Waves

PunjabKesari
अगर आप वेडिंग लहंगे के साथ पल्लू को साइड पर सेट कर रही है तो ये हेयरस्टाइल बनवाएं। इसमें बालों को खुला रखकर हल्का कर्ल व वेवी लुक दिया जाता है जो काफी खूबसूरत लगता है। 

2. The Voguish Sock Bun

PunjabKesari
अगर आपके बाल हल्के है तो बिग लगाकर हाई बन बनाएं। फिर उन्हें फ्लॉवर के साथ ट्विस्ट दें। वैसे तो आपको मार्कीट में कई हेयर बन एक्सेसरीज मिलेंगी लेकिन आप चाहें तो फ्रेश फ्लॉवर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

3. The Puffy Puffs

PunjabKesari
'पफी पफ्स' यानि फ्रंट के बालों का सेंटर निकालकर दोनों साइड के बालों को हल्का 'वॉल्यूम' देकर उन्हें पफ की तरह पिनअप करें। अब बेक पर हाई बन बनाए या ब्रेडेड, ये आप पर निर्भर करता है। 

4. The Loose Braids

PunjabKesari

Picture credits:Siddharth Desai
इन दिनों ब्राइड्स में 'लूज हेयर ब्रेडेड' का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है जिन्हें फ्लॉवर एक्सेसरीज के साथ ट्विस्ट दिया जाता है। इसके अलावा आप सोनम की तरह गजरे के साथ भी अपनी चोटी को यूनिक दिखा सकती है। 

5. Gajra Covered Bun

PunjabKesari
अगर आपके बाल हल्के है तो बिग वाला 'बन' लगाकर, उसे गजरे के साथ कवर करें और जुड़े के सेंटर पर कोई हेयर एक्सेसरीज ट्राई करें। 

PunjabKesari
 

Related News