22 DECMONDAY2025 10:58:28 AM
Nari

खेल- खेल में बच्चों ने कार का दरवाजा किया लॉक, दम घुटने से 4 मासूमों की हुई दर्दनाक मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 May, 2025 10:40 AM
खेल- खेल में बच्चों ने कार का दरवाजा किया लॉक, दम घुटने से 4 मासूमों की हुई दर्दनाक मौत

नारी डेस्क: जो माता- पिता बच्चों को खेलने के लिए कहीं भी भेज देते हैं और उन पर नजर नहीं रखते उनके लिए ये खबर है। हाल ही में उन 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया जो खेलने के चक्कर में एक कार में घुस गए।  कार का दरवाजा बंद होने से उनका दम घुट गया और मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को किन जिम्मेदार है यह तो हम नहीं कर सकते हैं लेकिन यह घटना सबक है उन सब के लिए जो अकसर बच्चों को लेकर लापरवाही कर देते हैं। 
 

यह भी पढ़ें: बाइडेन की  हड्डियों तक फैला जानलेवा कैंसर
 

यह दर्दनाक घटना आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में।  यह दर्दनाक हादसा गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास उस समय हुआ जब 4 बच्चे वहां खड़ी एक कार में बैठकर खेलने लगे। मृत बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच थी जो अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए थे। इस दौरान बच्चे खेलते- खेलते कार में घुस गए और  गलती से अंदर से दरवाज़ा लॉक हो गया।
 

यह भी पढ़ें:  अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को इस तरह बचाया था पाक के हमले से
 

कार के अंदर वह तड़पते रहे और बाहर किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कार की अंदर क्या हुआ। जबतक परिवार वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों मासूमों की दम घुटने से मौत हो गई। चारों बच्चों में एक लड़का और तीन लड़कियां थी। इन मासूमों को क्या मालूम था कि छोटी सी मस्ती उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी। इसलिए हर मां- बाप के लिए जरूरी है कि अपने बच्चों को समझाएं कि मुसीबत पर उन्हें क्या कदम उठाना चाहिए।  
 

Related News