25 APRTHURSDAY2024 6:55:18 AM
Nari

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी, 24 घंटों में सामने आए 3 लाख से ज्यादा मामले

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 May, 2021 10:15 AM
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी, 24 घंटों में सामने आए 3 लाख से ज्यादा मामले

भारत में कोरोनावायरस के मामले लागातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,66,161 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 3,754 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,53,818 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,26,62,575 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,86,71,222 लोग ठीक हुए हैं और 2,46,116 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,45,237 है। अभी तक कोरोना टीके की 17,01,76,603 लोगों को डोज़ दी जा चुकी हैं।

PunjabKesari

दिल्ली में बढ़ाया लाॅकडाउन

बता दें दिल्ली में एक बार फिर 7 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में अब मेट्रो भी नहीं चलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लाॅकडाउन लगाने से कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आई है। 

Related News