07 JANTUESDAY2025 3:46:27 PM
Life Style

वैडिंग एलब्म में जरूर डलवाएं ये यूनिक Photo Pose

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 04 May, 2018 12:07 PM
वैडिंग एलब्म में जरूर डलवाएं ये यूनिक Photo Pose

हर लड़की के लिए अपनी शादी का दिन बेहद खास हाेता हैं। शादी के हर मूमेंट को वह यादगार बनाए रखना चाहती हैं, जिसके लिए वह हर वह ख्वाहिशें पूरी करती है, जिन्हें बचपन से देखा करती थी। शादी में लड़की अपने आउटफिट्स और ज्वैलरी को तो खुद पसंद करती ही साथ ही अपनी पसंद का कैमरामैन भी हॉयर करती है, ताकि वह शादी में उसके ब्राइडल फोटोशूट को खूबसूरत अंदाज क्लिक करे। जो जिंदगी भर इन हसीन पलों को यादगार बनाकर ऱखे। अगर आप भी कुछ ऐसी सोच रखती है तो आज हम आपको कुछ ब्राइडल पाेज बताएंगे, जिन्हें दुल्हन जरूर ट्राई कर सकती है।

Bridal photo Shoot style - ब्राइडल फोटो शूट स्टाइल 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image
Beautiful Mirror Photoshoot images - ब्यूटीफुल मिरर फोटोशूट इमेज 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image
तैयार हाेने के बाद दुल्हन मिरर के सामने बैठकर अपने आपको इसतरह निहारते हुए पोज बना सकती है और इस अंदाज में अपना ब्राइडल शूट करवा सकता है।   

Lovely photo shoot image - लवली फोटोशूट इमेज 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image
आप मेहंदी सेरेमनी पर इस तरह पाउट बनाकर क्यूट फोटोशूट करवा सकती है। 

Stylish Wedding Photography Pose - स्टाइलिश वेडिंग फोटोग्राफी पोज़ 
 

 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image
ये आईडिया काफी डिफरैंट और स्टाइलिश है। आप भी इस तरह शॉकिंग मुंह बनाकर अपना ब्राइडल शूट करवा कर एलब्म में डलवा सकती है। 

Most beautiful Photoshoot Pose - मोस्ट ब्यूटीफुल फोटोशूट पोज़ 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image
मेहंदी के वक्त इस तरह सनग्लॉसेज पहनकर क्यूट फोटोशूट भी करवाया जा सकता है। 


Trendy photo Shoot Ideas - ट्रेंडी फोटो शूट आईडिया 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image
यह काफी अच्छा और ट्रैंडी आईडिया हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकती है। आप चिल करते हुए अपने शूट को एलब्म में डलवा सकती है। 

Engagement photo Shoot Ideas - इंगेजमेंट फोटो शूट आईडिया 

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image

 Unique Engagement Photo Ideas - यूनिक इंगेजमेंट फोटो शूट आईडिया

PunjabKesari, फोटोशूट इमेज, ब्राइडल फोटोशूट इमेज, Bride Pose image

Related News