पति की शहादत के बाद अब एक पत्नी देश की रक्षा का संकल्प लेकर सेना में भर्ती हो गई हैं। दुश्मनों से बदला लेने के लिए उसने अपने आंसू पोंछकर बुलंद हौसले के साथ लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनीं है। जम्मू-कश्मीर में 2 साल पहले आतंकियों से लड़ते समय शहीद हुए सेना के जाबांज कर्नल संतोष महादिक की पत्नी अब लेफ्टिनेंट स्वाति महादिक बन चुकी हैं। वह भारतीय सेना में आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) में नियुक्त हो चुकी हैं। उनका कहना है कि मेरे पति का पहला प्यार वर्दी थी, जिसे आज मैंने पहन लिया है। स्वाति ने पति की शहीदी के बाद सेना में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिसे रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी। बताया जा रहा है कि स्वाति ने फीजिकल और एकैडमिक दोनों तरह की ट्रेनिंग ली और अपने अदम साहस से यह प्रशिक्षण पूरा किया। इससे पहले स्वाति एक स्कूल टीचर थीं। उन्हाेंने पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उनके दो बच्चे हैं, 12 साल की लड़की और 7 साल का बेटा।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।