16 JUNMONDAY2025 3:23:08 AM
Nari

कॉलेज ड्रॉपआउट 'Lucy Guo' बनीं सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड अरबपति

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Jun, 2025 12:43 PM
कॉलेज ड्रॉपआउट 'Lucy Guo' बनीं सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड अरबपति

नारी डेस्क: अमेरिका की 30 वर्षीय टेक उद्यमी लूसी गुओ ने फोर्ब्स की 2025 की "सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं" की सूची में इतिहास रच दिया है। उन्होंने दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड अरबपति महिला का खिताब अपने नाम किया है, उन्होंने इस लिस्ट में मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।

लूसी की कुल संपत्ति लगभग ₹11,154 करोड़ आँकी गई है। टेलर स्विफ्ट भले ही ₹13,728 करोड़ की संपत्ति के साथ इस सूची में आगे हों, लेकिन उम्र के लिहाज़ से लूसी उनसे कहीं आगे निकल चुकी हैं।

स्कूली पढ़ाई में ही सीख ली थी कोडिंग

लूसी गुओ के माता-पिता चीन से अमेरिका आए थे और दोनों ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। हालांकि वे चाहते थे कि उनकी बेटी टेक फील्ड में न जाए, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह लड़कियों के लिए कठिन क्षेत्र है। लेकिन लूसी ने मिडिल स्कूल में ही कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

उन्होंने अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन 2014 में थिएल फेलोशिप (86 लाख रुपये की स्कॉलरशिप) मिलने के बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया।

Scale AI से शुरुआत, विवादों के बाद अलग हुईं

लूसी ने 2016 में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर वांग के साथ मिलकर Scale AI की स्थापना की थी। यह कंपनी डेटा एनोटेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल ट्रेनिंग का काम करती है। लेकिन 2018 में मतभेदों के कारण लूसी ने कंपनी छोड़ दी, हालांकि उन्होंने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची। आज Scale AI की वैल्यूएशन करीब ₹2.15 लाख करोड़ है, जिससे उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू भी तेजी से बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: कैंसर सर्वाइवर बनीं मिस वर्ल्ड 2025, ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता फैला रहीं थाईलैंड की ओपल सुचाता

Passes प्लेटफॉर्म से मिली नई पहचान

लूसी गुओ ने 2022 में Passes नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जहां कंटेंट क्रिएटर्स अपने फैंस से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं। इसमें लाइव स्ट्रीमिंग, वन-ऑन-वन मैसेजिंग और एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट जैसी सुविधाएं हैं। Passes ने अब तक ₹430 करोड़ की फंडिंग जुटाई है और यह लूसी के अरबपति बनने का एक अहम कारण है।

PunjabKesari

फिटनेस और काम के लिए जुनूनी

लूसी सिर्फ एक बिजनेसवुमन ही नहीं, बल्कि फिटनेस फ्रीक भी हैं। वे रोजाना 20 किलोमीटर दौड़ती हैं और छुट्टियों में भी रोज़ाना 8 घंटे तक काम करती हैं। वे आमतौर पर अपनी डेस्क पर ही खाना खाती हैं और ज़्यादातर खाना ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं।

अपने 30वें जन्मदिन पर उन्होंने लिखा- “मैं इस उम्र से हमेशा डरती थी। चीनी संस्कृति में 25 तक बच्चे और 30 तक शादी की उम्मीद की जाती है। लेकिन हर साल मेरी ज़िंदगी बेहतर होती जा रही है।”

मियामी में 57 करोड़ का आलीशान घर

लूसी मियामी में मशहूर आर्किटेक्ट ज़ाहा हदीद द्वारा डिज़ाइन किए गए घर में रहती हैं। इस घर में इनडोर पूल, फिटनेस सेंटर, थिएटर और रूफटॉप हेलिपैड जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। वे अपने ऑफिस तक अक्सर स्केटबोर्ड से जाती हैं।

PunjabKesari

Forbes की सूची में कौन-कौन?

लिस्ट में 100 महिलाएं शामिल हैं। डायन हेंड्रिक्स ₹1.91 लाख करोड़ संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। टेलर स्विफ्ट 21वें और लूसी गुओ 26वें स्थान पर हैं।
 
लूसी गुओ की कहानी सिर्फ एक अरबपति बनने की नहीं, बल्कि संघर्ष, तकनीक, फिटनेस और आत्मविश्वास की कहानी है। उन्होंने दिखा दिया कि कॉलेज ड्रॉपआउट होना कोई बाधा नहीं, अगर आपके पास हुनर, जुनून और दृष्टिकोण है।  


 

Related News