25 APRTHURSDAY2024 2:25:02 AM
Nari

आप भी बच्चे पर डाल रहे हैं सोशल मीडिया Influencer बनने का दबाव? जान लें इसके फायदे और नुकसान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 May, 2022 12:50 PM
आप भी बच्चे पर डाल रहे हैं सोशल मीडिया Influencer बनने का दबाव? जान लें इसके फायदे और नुकसान

अकसर हम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर बच्चों की तस्वीरें और वीडियो देखते रहते हैं। इन्ही प्यारे-प्यारे बच्चों के जरिए लाखों कमाया जा रहा है, जी हां ये 'इन्फ्लुएंसर बच्चे' एक से बढ़कर एक कारनामे दिखाकर मां- बाप की जेबें भर रहे हैं। इन इन्‍फ्लूएंसर बेबीज की  कमाई आम आदमी की महीनों की सैलरी से भी ज्‍यादा है। एक महिला ने भी अपनी बेटी में ये कला तलाशने की कोशिश की लेकिन वह नाकमयाब रही।

PunjabKesari

Business analyst Zenobia Panthaky ने मदर्स डे के माैके पर अपनी 2 साल की बेटी से जुड़ी कहानी दुनिया के साथ शेयर की है। वह बताती हैं कि जब उन्होंने अपनी बेटी की उम्र की एक लड़की का Instagarm पर वीडियो देखा तो वह हैरान रह गई। जिस उम्र में उनकी बेटी रंगों को ठीक से पहचान भी नहीं पाती है वहीं एक लड़की Blocks को आसानी से बना रही है। यह देख वह खुद को दोष देने लगी।

PunjabKesari
Zenobia ने अपनी बेटी के साथ भी Mind Game खेलने की कोशिश की लेकिन  वह कामयाब नहीं हो पाई। उनकी बेटी अनायशा ठीक से रंगों को पहचान नहीं पाई,जिससे उनका दिल टूट गया। सिर्फ Zenobia ही नहीं बहुत से ऐसे मां- बाप हैं जिनके बच्चे उनकी सोच के हिसाब से चल नहीं पाते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि 10 में से 6 पेरेंट्स सोशल मीडिया अच्छे माता-पिता बनने का दबाव महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari
Zenobia बताती हैं कि उन्हे यह साेच- सोच कर तनाव महसूस होने लगा कि उन्हे वो achievement नहीं मिल पाई है जो बाकी माताओं को मिल चुकी है। उन्हे यह भी महसूस होने लगा कि वह एक बच्चे को भी अच्छे से संभाल नहीं पाई। लेकिन वह यह नहीं समझ पाई कि हर बच्चा अलग होता है, कुछ बच्चे जल्दी समझदार हो जाते हैं तो कुछ को देर लगती है। वह इस कहानी के जरिए यह बताना चाहती हैं कि जरूरी नहीं कि आपका बच्चा भी वही सीखे जो सामने वाला कर रहा है, इसलिए मां- बाप को समझना होगा कि वह उन पर किसी प्रकार का दबाव ना डालें। बच्चे को सोशल मीडिया Influencer बनाने का सपना देख रहे parents को पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


पहले इस बातों पर दें ध्यान

-माता-पिता सबसे पहले बच्चों की रुचियों, ताकतों और कमजोरियों को जानें

-पता करें कि आपका बच्चा क्या महसूस करता है

-जानें कि आपके बच्चे को किस चीज में Interest है

-छोटे बच्चों के लिए प्लेलिस्ट बनाएं, जिसका वे अपनी रुचियों के आधार पर आनंद ले सके।

-चाहे  खिलौने हों, मेकअप हो, खेल हों या कपड़े हों, बच्चों के साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है

PunjabKesari
बच्‍चों के लिए सोशल मीडिया के फायदे

सोशल मीडिया की मदद से बच्चे  घर बैठे दुनियाभर के लोगों से कनेक्‍ट कर सकते हैं।
नेटवर्किंग स्किल्‍स बढ़ाने के लिए बच्‍चे नई चीजें सीखते हैं और एक दूसरे के आइडिया जानते हैं।
कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स अच्‍छे होते हैं और इससे बच्‍चों को मोटिवेट होने में मदद मिलती है।
बच्‍चे अपनी बात और विचारों को आसानी से व्‍यक्‍त कर पाते हैं।


सोशल मीडिया का नुकसान

मेंटल हेल्थ हो सकती है प्रभावित
बच्चे के इमोशनल एंड सोशल डेवलेपमेंट में हो सकती है देरी
बच्चों पर पड़ सकता है साइबर बुलिंग का खतरनाक असर
 बच्‍चों को लग जाती है सोशल मीडिया की लत

 

Related News