22 DECSUNDAY2024 5:14:22 PM
Life Style

करवा चौथः औरतें भूलकर भी ना करें ये गलतियां, खंडित हो जाएगा व्रत

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Oct, 2021 03:55 PM
करवा चौथः औरतें भूलकर भी ना करें ये गलतियां, खंडित हो जाएगा व्रत

करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जिसका इंतजार महिलाएं पूरे साल करती हैं। उत्सव, उपवास, सुहाग और प्यार का प्रतीक करवा चौथ पर विवाहित महिलाओं पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए कामना करती हैं। ये व्रत बहुत नियम और सावधानी से किया जाता है लेकिन जाने-अनजाने कई बार महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका असर रिश्तों पर भी देखने को मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें करवा चौथ पर करना अशुभ माना जाता है।

सबसे पहले जानिए क्या करें?

- देर तक न सोएं क्योंकि व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है इसलिए महिलाओं को जल्दी उठना चाहिए।
- सुबह के समय बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें।
- सूर्योदय से पहले सरगी खानी चाहिए, जिसमें सास द्वारा दिए गए फूड्स शामिल हों।
- लाल, गुलाबी , नारंगी और पीले रंग को शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन इसी रंग के कपड़े पहनें। इन्हें सुहाग व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
- चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन करना चाहिए।

PunjabKesari

भूलकर भी ना करें ये काम?

- पूजा की रस्मों के लिए काले और सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। काले व सफेद रंग की चूड़ियां भी ना पहनें।
- महिलाओं को दिन में नहीं सोना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है।
- इस दिन नुकीली जैसे कैंची, चाकू आदि नहीं चलाना चाहिए। साथ ही इस दिन कैंची और सुई का प्रयोग वर्जित है।
- महिलाओं को किसी को चोट नहीं पहुंचानी चाहिए और अपनी जीभ पर नियंत्रण नहीं खोना चाहिए।
- सुहाग से जुड़ी कोई वभी चीज आज के दिन बाहर फेंकने की गलती ना करें।
- इस दिन छोटे-बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए।

करवा चौथ पर इन बातों का रखें खास ध्यान

ना बांटे श्रृंगार का सामान

इस दिन साज-सज्जा और श्रृंगार की चीजों का आदान-प्रदान उचित नहीं है इसलिए जेठानी हो, देवरानी या बहन किसी से अपना सामान शेयर ना करें, खासकर सिंदूर।

PunjabKesari

सफेद चीजों का न करें दान

इस दिन भूलकर भी किसी गरीब को सफेद चीज जैसे कपड़े, दूध-दही चावल, मिठाई और नारियल का दान ना करें क्योंकि वो चंद्रमा का प्रतीक होती है।

उठते ही आइना न देखें

सुबह उठते ही आइना देखना अच्छा नहीं होता। इसकी बजाए सुबह उठने के बाद अपनी हथेलियों को देखते हुए ईष्ट देव या माता पार्वती का स्मरण करें।

सोते सदस्य को न उठाएं

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, इस दिन सोते हुए व्यक्ति को नींद से नहीं उठाना चाहिए और ना ही अपने पति से झगड़ा करना चाहिए।

सुहागिन स्त्री हो या कुवांरी... करवा चौथ व्रत तभी सफल माना जाएगा जब आप इन बातों का ध्यान रखेंगी।

Related News