मौसम में बदलाव आने से स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती है। खासतौर पर स्किन में खिंचाव, सनटैन, डार्क सर्कल आदि की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके कारण चेहरे का निखार खोने लगता है। ऐसे में आप घर पर कुछ नेचुरल चीजों से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इससे आपकी स्किन गहराई से साफ व पोषित होगी। ऐसे में स्किन संबंधी सभी समस्याएं दूर होकर चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। चलिए जानते हैं फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका...
सामग्री
ताजी लौकी- जरूरत अनुसार
शहद- 1/4 चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 1
ऐसे करें फेसपैक तैयार
. सबसे पहले लौकी धोकर साफ करें।
. अब इसे पतले और गोल टुकड़ों में काटकर 2 टुकड़े अलग रख लें।
. एक कटोरी में हल्दी और शहद मिलाएं।
. इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर मिलाएं।
. आखिर में इसमें विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
. लीजिए आपका फेसपैक बनकर तैयार है।
ऐसे करें इस्तेमाल
. अब लौकी के टुकड़ों पर तैयार मिश्रण लगाएं। आप लौकी को मिश्रण में डुबो भी सकती है।
. फिर इसे चेहरे व गर्दन पर सर्कुलर मोशन पर धीरे से लगाएं।
. 3-5 मिनट तक इससे मसाज करें।
. 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
. बाद में ताजे पानी से इसे धोकर चेहरा सुखा लें।
. इसके बाद ऐलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक को जरूर लगाएं।
फेसपैक लगाने के फायदे
. इससे स्किन की गहराई से सफाई होगी।
. स्किन पोर्स पर जमा धूल-मिट्टी, एक्स्ट्रा ऑयल साफ होकर चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, पिंपल्स साफ होंगे।
. स्किन मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे चेहरे पर कसावट आएगी। ऐसे में झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
. सभी चीजें नेचुरल होने से साइट इफेक्ट्स होने से बचाव रहेगा। ये कोमलता से स्किन की सफाई करके उसे मुलायम, साफ, ग्लोइंग व जवां बनाए रखने में मदद करेंगे।
. आप इससे आंखों के नीचे भी मसाज कर सकती है। इससे आपके डार्क सर्कल दूर होने में मदद मिलेगी।
. इस नेचुरल फेसपैक से आपके चेहरे का खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा। ऐसे में आपकी स्किन एकदम साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी।