पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कुछ लोग तो कोरोना के कारण आई मंदी के चलते सोना खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोने की भाव और गिरने का इंतजार कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अक्टूबर या दिवाली में सोना के भाव कहां जाएगा
खबरों की मानें तो अक्टूबर महीने में सोने के भाव 52,000 से लेकर 54,000 रुपए तक बढ़ सकते हैं। फिलहाल प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,000 के आस-पास चल रहा है। ऐसे में आप यह मान सकते हैं कि दीवाली तक सोने के भाव दोबारा आसमान छू सकते हैं। कुछ ब्रोकर्स ने सोने के भाव 58,000 रु के पार जाने का भी अनुमान लगाया है।
अक्टूबर में कहां तक जाएगा सोना?
ब्रोकर अनुसार, पैराडाइम कमोडिटी (54,000),कोटक सिक्योरिटीज (53,000), ट्रस्टलाइन (52,500), एक्सिस सिक्योरिटीज (52,500), SMC कॉमट्रेड (52,200), मोतीलाल ओसवाल (52,000), एंजेल कमोडिटी (52,000), LKP सिक्योरिटीज (52,000), केडिया कमोडिटी (52,000), पृथ्वी फिनमार्ट (52,000) लक्ष्य (रुपये प्रति10 ग्राम) हो सकता है।
दीवाली तक मंहगा हो सकता है सोना
जानकारों के मुताबिक, आर्थिक, महामारी और राजनीतिक हालातों के चलते दीवाली फेस्टिवल तक सोने चांदी के दामों में मंहगाई आ सकती है। ऐसे में निवेश का यह समय बिल्कुल सही है।
दिवाली तक कहां जाएगा सोना?
ब्रोकर्स लक्ष्य (रुपये प्रति10 ग्राम)
ग्लोब कैपिटल 58000
कोटक सिक्योरिटीज 55000
पैराडाइम 57000
ट्रस्टलाइन 55000
SMC कॉमट्रेड 54500
रेलिगेयर ब्रोकिंग 54200
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज 54000
एंजेल कमोडिटी 54000
केडिया कमोडिटी 54000
LKP सिक्योरिटीज 53500
पृथ्वी फिनमार्ट 53000
मोतीलाल ओसवाल 53000
आनंद राठी 53000
चॉइस ब्रोकिंग 53000
निर्मल बंग 53000
अभी क्या है सोने का भाव
बता दें कि फिलहाल MCX पर दिसंबर का प्रति 10 ग्राम सोना का भाव 50 हजार रु लुढ़क गया था। जबकि प्रति किलो चांदी का भाव 1.5% से टूटकर 60 हजार रु से नीचे आ गया है।
ऐसे में अगर आप घर बैठकर सोना सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता ह। तो सोचिए मत अभी मार्केट जाए और सोना खरीद लें। बता दें कि अभी रिकॉर्ड के हिसाब से सोना 6000 रु सस्ता है जबकि चांदी अपने रिकॉर्ड हाई से 16 हजार रु सस्ती मिल रही है।