17 JANFRIDAY2025 4:07:36 AM
Nari

जब तमन्ना को एक फैन ने कहा था मोटी, एक्ट्रेस बोली- मेरी वजह से ओवरवेट महिलाओं की बदली सोच

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Dec, 2024 11:12 AM
जब तमन्ना को एक फैन ने कहा था मोटी, एक्ट्रेस बोली- मेरी वजह से ओवरवेट महिलाओं की बदली सोच

नारी डेस्क: तमन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चांद सा रोशन चेहरा से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान साउथ में मिली। उनके करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज़ और तमिल फिल्म कल्लुरी से हुई। अपनी हालिया फिल्म सिकंदर का मुकद्दर के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेत्री ने बताया कि 'आज की रात' गाने ने उनका अपने लिए ही नजरिया बदल दिया था।

PunjabKesari
तमन्ना ने कबूल किया कि वह इस गलत धारणा के साथ बड़ी हुई हैं कि 'फिट होने' का मतलब 'पतला होना' है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 2024 में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'स्त्री 2' में आज की रात के दौरान उन्होंने आखिरकार अपने शरीर को स्वीकार किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- "मेरा बचपन और परवरिश इस तरह की थी, जहां मुझे लगता था कि पतला होना ही फिट होना है। फिल्मों का हिस्सा बनते हुए बड़े होने पर, मैंने खुद पर एक खास तरह का दिखने का बहुत दबाव डाला। एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि यह केवल एक खास तरह की उपयोगिता को पूरा करता है, लेकिन इससे मुझे वास्तव में सुंदर महसूस नहीं होता"। 

PunjabKesari
तमन्ना कहती हैं- "जब मैं वास्तव में अपने बारे में अच्छा महसूस करने लगी, तो शायद ही कभी इसका मेरे पतले होने से कोई लेना-देना था। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि शायद आज की रात ने मुझे अपने शरीर को स्वीकार करने में मदद की।" बातचीत के दौरान, तमन्ना भाटिया ने वह समय भी याद किया जब उनके गाने, कवाला (जेलर का गाना) के रिलीज़ होने के बाद एक प्रशंसक ने उनसे संपर्क किया था। प्रशंसक ने तमन्ना को उनके प्रदर्शन से सुंदरता के मानकों को तोड़ने और 'सुडौल महिलाओं को स्वीकार्य महसूस कराने' के लिए धन्यवाद दिया।

PunjabKesari
तमन्ना  ने बताया कि उस फैन ने उन्हें मोटी भी कहा था। उन्होंने कहा- ‘एक पार्टी में एक महिला मेरे पास आई, उसने मुझसे कहा कि आप इतनी मोटी थी, फिर भी आपने कितना अच्छा डांस किया। इस वजह से मोटी महिलाओं को खुद को एक्सेप्ट करने में मदद मिली है।’ पहले तो तमन्ना को उस महिला की बात बुरी लगी। लेकिन बाद में समझ आया कि कैसे उनकी वजह से कई ओवरवेट महिलाओं की जिंदगी में बदलाव आया है।

Related News