23 DECMONDAY2024 12:13:24 AM
Nari

करीना ने सास से पूछा था ऐसा सवाल, शर्मिला टैगोर ने जवाब में बोल दी थी दिल छू लेने वाली बात

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Apr, 2023 04:44 PM
करीना ने सास से पूछा था ऐसा सवाल, शर्मिला टैगोर ने जवाब में बोल दी थी दिल छू लेने वाली बात

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और एक्ट्रेस करीना कपूर दोनों सास बहु की जोड़ी बहुत ही रॉयल है। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। इस बात का खुलासा खुद बेबो और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर कई सारे इंटरव्यू में दे चुकी हैं। कई बार ऐसे मौके भी हुए हैं जहां पर सास शर्मिला ने अपनी बहु करीना कपूर की तारीफ की है। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने रेडियो शो व्हाट वीमेन वांट का दूसरा सीजन होस्ट कर रही हैं। इस शो में कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। शो के पहले सीजन में करीना की सास शर्मिला टैगोर भी इसमें नजर आई थी। इस दौरान करीना ने अपनी सास ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसके बाद उन्होंने दिल छू लेना वाला जवाब दिया था। 

क्या है बेटी और बहु में अंतर? 

अपनी रेडियो शो के पहले सीजन में करीना ने सास शर्मिला से बेहद ही दिलचस्प सवाल पूछा था। करीना ने दिग्गज एक्ट्रेस ने पूछा था कि - 'बेटी और बहु में क्या अंतर होता है?' इस सवाल का जवाज देते हुए शर्मिला ने बहु और बेटी के रिश्ते का असली मतलब बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि - 'बेटी वो होती है जो आपकी आंखों के सामने बड़ी होती है आप उसके स्वभाव को अच्छे से समझते हैं। आप जानते हैं कि वह किस बात पर नाराज होगी और किस पर गुस्सा करेगी। इतना ही नहीं आप यह भी जानते हैं कि उसके गुस्से से आप कैसे निपटेंगे।' 

PunjabKesari


वहीं बहू के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि - 'जब आप अपनी बहू से पहली बार मिलते हैं वो पहले ही समझदार होती है। आप उसके स्वभाव के बारे में नहीं जानते हैं और उसके साथ आपको घूलने मिलने में भी समय लगता है। जब एक लड़की घर में आती है तब उसका अच्छे से स्वागत करना चाहिए और उसे सहज महसूस करवाना चाहिए।' 

अपने अनुभव भी किए थे शेयर 

इस दौरान एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी के अनुभव भी बयां किए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि - 'मुझे अपनी शादी अच्छे से याद है। मैं बंगाली हूं और मुझे चावल काफी पसंद है लेकिन मेरे ससुराल वाले लोग रोटी खाते हैं मुझे मछली खाना काफी पसंद था लेकिन टाइगर(मंसूर अली खान) को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था।' 

PunjabKesari

मां जैसा प्यार करती हैं मेरी सास 

यहां आजकल की बहुएं यह शिकायत करती हैं कि उनकी सास बहु और बेटी में फर्क करती है वहीं करीना कपूर स्वंय को इस मामले में बहुत ही लकी मानती हैं। एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उनकी सास उन्हें अपनी बेटी मानती हैं। वह उनके साथ हर समय खड़ी रहती हैं। सास-बहू का एक-दूसरे के अनुसार ढलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अगर कोशिश की जाए तो यह मुश्किल नहीं है। ऐसे ही करीना कपूर और उनकी सास शर्मिला टैगोर ने किया। करीना की इन बातों से साफ पता चलता है कि उनकी सास उन्हें कितना प्यार करती हैं। 

शर्मिला टैगोर ने भी की बहु की खूब तारीफ 

वहीं शर्मिला टैगोर ने भी एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जब भी वह करीना को अपने घर आने का बताती हैं तो बेबो उन्हें हमेशा पूछती हैं कि वह क्या खाना चाहेंगी? करीना अपनी सास की पसंद न पसंद का बहुत ही ख्याल रखती हैं। दोनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड  हर किसी सास-बहु केलिए एक मिसाल है। 

PunjabKesari

Related News