29 APRMONDAY2024 2:43:51 AM
Nari

WFH के लिए चुनें ये Wall Folding Tables, कम जगह में भी होंगे फिट

  • Edited By neetu,
  • Updated: 23 May, 2021 12:36 PM
WFH के लिए चुनें ये Wall Folding Tables, कम जगह में भी होंगे फिट

लॉकडाउन के कारण बहुत सी कंपनियों के कर्मचारी WFH यानी घर से काम कर रहे हैं। मगर घर में ऑफिस की तरह टेबल, चियर की पूरी सहूलियत ना होने पर लोगों कई तरह की समस्याएं हो रही है। ऐसे में आमतौर पर लोग सोफा, या बिस्तर पर ही बैठकर कई घंटों तक लैपटॉप पर काम कर रहें हैं। मगर इससे गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द, जकड़न आदि की समस्या हो सकती है। वहीं कइयों के पास टेबल व चियर आदि रखने के लिए अलग से स्पेस भी नहीं है। ऐसे में आप Wall Folding Tables का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि आप इसे घर की किसी भी दीवार पर लगा सकती है। वहीं काम खत्म होने पर इसे दीवार पर फोल्ड करके अपने कमरे की स्पेस बचा सकती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ Wall Folding Tables की तस्वीरें दिखाते हैं। ऐसे में आप अपने लिए कोई अच्छा सा डिजाइन चुन सकती है।

PunjabKesari

वुडन में आप इस तरह का डिजाइन चुन सकती है। 

PunjabKesari

आप इसे घर की किसी भी दीवार पर फिट करवा सकती है। 

PunjabKesari

इस पर आपको अपान काम करने में बेहद आसानी होगी। 

PunjabKesari

ऐसे टेबल पर आप साथ में अपना जरूरी सामान भी रख सकती है। 

PunjabKesari

ऐसा फोेल्डिंग टेबल से कमरे सुंदर भी लगेगा। 

PunjabKesari

टेबल पर लैपटॉप के साथ लैंप लगाना भी सही रहेगा। 

PunjabKesari

काम खत्म होने के बाद आप इसे आसानी से फोल्ड करके कमरे की स्पेस बचा सकते हैं।

PunjabKesari

आप टेबल के साथ मैंचिग चियर भी खरीद सकती है। 

PunjabKesari

टेबल के साथ रैक रखें। इससे आपको किसी चीज के लिए बार-बार उठने की परेशानी नहीं होगी। 

PunjabKesari

 


 

Related News