22 DECSUNDAY2024 9:35:33 PM
Nari

आपकी बेटी के दर्शन कब होंगे?... विराट ने Latest Family Picture में भी नहीं दिखाया वामिका का चेहरा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Oct, 2021 04:41 PM
आपकी बेटी के दर्शन कब होंगे?... विराट ने Latest Family Picture में भी नहीं दिखाया वामिका का चेहरा

सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  इन दिनों अपनी बेटी वामिका की परवरिश में बिजी हैं। वह वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते तो हैं, लेकिन आधी- अधूरी। ऐसे में उनके फैंस बार- बार उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह अपनी बच्ची का चेहरा कब दिखाएंगे। 

PunjabKesari

अनुष्का के बाद अब विराट ने साेशल मीडिया पर एक फैमिली पिक्चर शेयर की है, जिसमें वह पत्नी  अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी बड़ी हो गईं है। 

PunjabKesari

जहां उनके फैंस इस तस्वीर पर प्यार लूटा रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पूछ लिया- आपकी बेटी के दर्शन कब होंगे। वही एक यूजर ने लिखा- प्लीज इस प्यारी सी बच्ची का चेहरा दिखा दो। इससे पहने अनुष्का ने वामिका और विराट की खेलते हुए कि एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में। तब भी  वामिका का चेहरा नहीं दिखाया गया था। 

PunjabKesari

एक बार  विराट के फैन ने भी उनसे पूछा था कि वो वामिका का चेहरा क्यों नहीं दिखा रहे हैं। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान ने बताया था कि हमने बेटी को तब तक सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है, जब तक उसे इसकी समझ नहीं हो जाती और खुद के लिए सही चुनाव करने के काबिल नहीं हो जाती। 

Related News