नारी डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक पेंगुइन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और खुद को उससे जोड़ पा रहे हैं। यह वीडियो एक अकेले पेंगुइन का है, जो अपने पूरे झुंड को छोड़कर बर्फीले पहाड़ों की ओर जाता दिखाई देता है। आमतौर पर पेंगुइन हमेशा अपने समूह यानी कॉलोनी के साथ रहते हैं, लेकिन इस वीडियो में दिख रहा पेंगुइन इस सामान्य व्यवहार से बिल्कुल अलग नजर आता है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
पेंगुइन को दुनिया के सबसे सामाजिक पक्षियों में गिना जाता है। वे हमेशा समूह में रहकर ही जीवन बिताते हैं, चाहे वह खाना ढूंढना हो, बच्चों की देखभाल हो या मौसम की कठोर परिस्थितियों से बचना हो। पेंगुइन का अकेले रहना या झुंड से अलग हो जाना बेहद असामान्य माना जाता है। ऐसे में इस वीडियो में एक पेंगुइन को अकेले चलते देखना लोगों को हैरान कर रहा है और भावनात्मक रूप से भी प्रभावित कर रहा है।
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी हालिया घटना का नहीं है, बल्कि यह साल 2007 में बनी एक मशहूर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हिस्सा है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम “Encounters at the End of the World” है, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध जर्मन फिल्ममेकर वर्नर हर्ज़ोग ने किया था। यह फिल्म अंटार्कटिका में मौजूद वैज्ञानिकों, वहां रहने वाले लोगों और प्राकृतिक जीवन पर आधारित है, जिसमें उस इलाके की कठोर सच्चाइयों को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है।
डॉक्यूमेंट्री के दौरान पेंगुइन विशेषज्ञ और वैज्ञानिक डेविड ऐनली का इंटरव्यू भी लिया गया है। इस बातचीत में पेंगुइन के व्यवहार, उनकी मानसिक स्थिति और उनके असामान्य फैसलों पर चर्चा की जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, कभी-कभी कुछ पेंगुइन बिना किसी स्पष्ट वजह के अपने झुंड से अलग हो जाते हैं और ऐसे रास्तों पर निकल पड़ते हैं, जहां उनके जीवित रहने की संभावना बेहद कम होती है।
डॉक्यूमेंट्री के अंतिम हिस्से में दिखाया गया यह दृश्य सबसे ज्यादा भावुक कर देने वाला है। इसमें एक पेंगुइन अपने झुंड और समुद्र की ओर जाने वाले रास्ते को छोड़कर अंदरूनी बर्फीले पहाड़ों की तरफ लड़खड़ाते हुए चलता नजर आता है। यह इलाका ऐसा है जहां न तो खाने की कोई संभावना होती है और न ही वहां से वापस लौट पाना आसान होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दिशा में जाना पेंगुइन के लिए लगभग निश्चित मौत के बराबर है।
वीडियो का सबसे मार्मिक पल वह होता है जब पेंगुइन आगे बढ़ने से पहले एक बार पीछे मुड़कर देखता है। ऐसा प्रतीत होता है मानो वह अपनी पुरानी जिंदगी, अपने झुंड और अपने सुरक्षित संसार को आखिरी बार देख रहा हो। यही दृश्य लोगों के दिल को छू जाता है और इस वीडियो को बेहद भावनात्मक बना देता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स इसे अकेलेपन, मानसिक संघर्ष और जीवन में सब कुछ छोड़कर एक अलग रास्ता चुनने से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोग इसे भगवान बुद्ध के जीवन से जोड़ते हुए कह रहे हैं कि जैसे बुद्ध ने सांसारिक मोह त्याग दिया था, वैसे ही यह पेंगुइन भी सब कुछ छोड़कर निकल पड़ा है। इसी भावनात्मक जुड़ाव के कारण इस वीडियो पर मीम्स बनाए जा रहे हैं और लोग अपनी निजी भावनाएं इसके जरिए साझा कर रहे हैं।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो केवल एक पेंगुइन की कहानी नहीं है, बल्कि यह जीवन, अकेलेपन और कठिन फैसलों का प्रतीक बन गया है। शायद यही वजह है कि सालों पुराना यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों के दिलों को छू रहा है।