22 DECSUNDAY2024 9:59:53 PM
Nari

'Vicky से शादी होगी मैंने कभी सोचा ही नहीं था...', Katrina Kaif ने बताई अपनी लवस्टोरी!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 09 Sep, 2022 03:51 PM
'Vicky से शादी होगी मैंने कभी सोचा ही नहीं था...', Katrina Kaif ने बताई अपनी लवस्टोरी!

किसी ने सच ही कहा है कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं और इस बात को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मानती है। जैसे कि सब जानते ही है कि कैटरीना कैफ ने पिछले साल ही विक्की कौशल के साथ शादी की और इनके बीच का प्यार और रोमांस उन तस्वीरों से जाहिर होता है जो वे इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। जब से यह कपल शादी के बंधन में बंधा है फैंस के बीच उनकी लव स्टोरी को जानने क्युरोसिटी बनी हुई है। अब कैटरीना ने खुद ही बताया कि वो कैसे विक्की से मिली और शादी तक बात कैसे पहुंची।

विक्की कभी मेरी 'रडार' पर थे ही नहींःकैटरीना

कैटरीना ने कॉफी विद करण सीजन 7 के एपिसोड में विक्की संग अपने  रिश्ते और मुलाकात, सब कुछ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विक्की कभी उनकी 'रडार' पर थे ही नहीं थे उन्होंने सिर्फ एक्टर का नाम सुना था। कैटरीना ने कहा-'मैं उनके बारे में ज्यादा जानती भी नहीं थी। वह सिर्फ एक नाम था जिसे मैंने सुना था लेकिन कभी उससे जुड़ी नहीं थी लेकिन फिर, जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया।' कैटरीना ने यह भी कहा कि वो पहली इंसान जिससे उन्होंने विक्की के बारे में शेयर किया था वो निर्देशक जोया अख्तर थीं जिनकी पार्टी में वह पहली बार मिले थे। विक्की के साथ अपने रिलेशनशिप को अनएक्सपेक्टेड बताते हुए कैटरीना ने कहा-'यह मेरी डेस्टिनी थी और यह होना था। इतने सारे संयोग थे कि एक समय पर यह सब बेहद अनरियल लगने लगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

विक्की पर लगी थी कई पाबंदियां

कैटरीना ने यह भी बताया कि रिश्ते के शुरुआत में विक्की पर काफी पाबंदियां थी लेकिन वो इससे परेशान नहीं हुआ। एक्ट्रेस कहती है,  मेरे दिमाग में हमेशा ये ख्याल आता था कि अगर वह अपने परिवार को इतनी रिस्पेक्ट और इंपोर्टेंस दे रहे हैं तो वैसा ही मेरे परिवार के साथ करेंगे जब हमारी शादी होगी। कैटरीना ने आगे कहा- उनके सिद्धांत और मूल्य इतने मजबूत हैं, और यह मेरे लिए बहुत ज्यादा था. ये मेरा पहला रिलेशनशिप नहीं था, तो उस समय तक आपको समझ आ जाता है कि क्या चीज जरुरी है. महत्वपूर्ण चीजें जरूरी नहीं कि तामझाम और मस्ती हों, लेकिन यह वही है जो आपको आगे ले जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

शो में कैटरीना ने यही कहा कि ये सब उनकी किस्मत में था इसलिए विक्की उनकी जिंदगी में आए और खुशियां भर दी। बता दें कि कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी। शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। हालांकि दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना सलमान के 'टाइगर-3', 'मैरी क्रिसमस', 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। कैटरीना प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी दिखेंगी। 


 

Related News