हिंदू धर्म में तुलसी को देवी मां का दर्जा दिया गया है। ऐसे में इनके पौधे को घर पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसे घर के आंगन में लगाने, इसपर नियमित रूप से पानी चढ़ाने और शाम के समय दीया जलाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही घर में साकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से घर का वातावरण खुशनुमा बना रहता है। इसके साथ ही जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। इससे घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर सकारात्मक में बदल जाती है। वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, तुलसी के पत्तों से जुड़े उपाय कर जीवन परेशानियां दूर हो खुशहाली का आगमन होता है। तो चलिए जानते हैं तुलसी के जुड़े कुछ उपाय...
नजर उतारने के लिए तुलसी से जुड़ा उपाय
. इसके लिए सबसे पहले अपनी मुट्ठी में तुलसी के 7 पत्ते और काली मिर्च के 7 बीज लें।
. अब जिस की नजर उतारनी है उस व्यक्ति को लेटा कर अपनी बंद मुट्ठी से उसके सिर से लेकर पैर तक ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए 21 बार घुमाएं।
. उसके बाद उसी व्यक्ति को तुलसी के हाथ से मसल कर निगलने और काली मिर्च को चबाने को कहें।
. अंत में उसे दोबारा लेटा कर उस व्यक्ति के पांव के तलवों को किसी साफ कपड़े की मदद से 7 या 11 बार झाड़ने से उस पर लगी नजर का प्रभाव कम हो जाएगा।
धन प्राप्ति के लिए
. इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर माता देवी से नाम जपते हुए उनसे क्षमा मांगे। फिर तुलसी के साफ और सही 11 पत्ते तोड़ें। ध्यान रखें कोई भी पत्ता खंडित यानि खराब न हो। अब उन पत्तों को पानी से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
. उसके बाद इस टुकड़ों को आटे वाले डिब्बे में डाल दें।
. रोजाना इसी तुलसी मिश्रित आटे से रोटी बनाएं और सेवन करें।
. आपको कुछ दिनों में ही आर्थिक स्थिति में सुधार महसूस होगा।
. तुलसी के पत्तों को रविवार और एकादशी के दिन तोड़ना अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस उपाय को इस दिन करने से बचें।
वास्तुदोष करें दूर
घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से वास्तुदोष दूर होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डालकर नहाने से सभी यज्ञों और तीर्थों में स्नान करने जितना पवित्र माना जाता है।
सुख- समृद्धि दिलाएं
नियमित रूप से तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने और शाम के घी या तेल का दीया जलाकर पूजा करने से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है। जीवन में सुख-समृद्धि व शांति मिलती है।
आर्थिक परेशानी करें दूर
रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा करने से पैसों से जुड़ी परेशानी दूर हो कारोबार और नौकरी में तरक्की मिलने के रास्ते खुलते है।
देवी- देवताओं की मिलती है कृपा
शास्त्रों के मुताबिक, रोजाना तुलसी के पत्तों का सेवन करने से देवी- देवताओं की कृपा मिलती है। साथ ही शरीर को कई चंद्रायण व्रतों के फल के बराबर पवित्रता मिलती है।
मानसिक शांति दिलाए
इसके साथ ही दही में तुलसी के कुछ पत्तों को मिलाकर खाना शुभ होने के साथ सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से राहत मिलती है। दिनभर शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। मानसिन व शारीरिक समस्याएं दूर होने में मदद मिलती है।
कलह- क्लेश होते है दूर
जिन घरों में निरंतर लड़ाई- झगड़े होते हैं। उन्हें अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाकर रोजाना पूजा करनी चाहिए। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाती है। ऐसे में घर के सदस्यों में चल रहे मनमुटाव दूर हो रिश्तों में मिठास आती है।