घर और ऑफिस से जुड़े वास्तु टिप्स में तो आप सभी ने बहुत पढ़ा और सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि बिजनेस को बढ़ाने के लिए जो कार्डस यानि Business Cards बनवाए जाते हैं, उन्हें भी वास्तु के अनुसार ही बनवाना चाहिए। चलिए आज जानते हैं बिजनेस कार्ड से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स...
-बिजनेस कार्ड बनवाते वक्त अपना मोबाइल या फिर ऑफिस नंबर कार्ड की दाईं तरफ सबसे ऊपर लिखवाएं।
-कार्ड का बीच वाला हिस्सा हमेशा खाली रखें।
-कंपनी या ऑफिस का नाम कार्ड के सबसे नीचे बाईं तरफ लिखवाएं।
-कंपनी का पता यानि Address आप दाईं तरफ सबसे नीचे लिखवा सकते हैं।
-वास्तु के अनुसार बिजनेस कार्ड का रंग गहरा नीला, हरा या फिर काला रखें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में बहुत बढ़ावा होगा।
-कार्ड के ऊपर लिखे फोन नंबर का रंग आप लाल या फिर ग्रे रख सकते हैं।
-पता लिखने के लिए पीला, नीला या फिर ऑरेंज कलर ही चूज करें।
-कार्ड बनवाते वक्त उस पर भगवान या फिर कोई भी अन्य शुभ चिन्ह बनवाने से बचें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP