22 DECSUNDAY2024 2:59:51 PM
Nari

मां लक्ष्मी की सवारी उल्लू है बेहद शुभ, घर में रखने से आएगी उन्नति के साथ खुशहाली

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 Nov, 2023 06:47 PM
मां लक्ष्मी की सवारी उल्लू है बेहद शुभ, घर में रखने से आएगी उन्नति के साथ खुशहाली

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की बहुत ज्यादा मान्यता है। कहते हैं वास्तु के हिसाब से घर का नक्शा करने और सामान रखने से बहुत उन्नति मिलती है। उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी है और इसे घर या ऑफिस में रखन बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष एक्सपर्ट्स में उल्लू को धन विस्तार करने का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र में उल्लू को घर या ऑफिस में रखने के भी कई सारे फायदे बताए गए हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में....

घर या ऑफिस में उल्लू रखने के फायदे

- घर में उल्लू रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं। घर में उल्लू की रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। घर में उल्लू को रखने के लिए सबसे सही जगह लिविंग रुम को माना जाता है। इसके अलावा आप पूजा घर या स्टडी रुम में भी रख सकते हैं।

PunjabKesari

- ऑफिस में उल्लू रखने से करियर में उन्नति मिलती है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव पड़ता है। उल्लू को हमेशा अपने टेबल पर ही रखें। यह इसकी सही दिशा है।ऑफिस में उल्लू की मूर्ति अपने दाहिने हाथ की तरफ रखना चाहिए। ऐसा करने से आपकी तरक्की होगी।

- घर में उल्लू की मूर्ति या तस्वीर लगाने से खुशहाली आती है और रिश्ते भी मधुर होते हैं। घर में आप मूर्ति उल्लू से जुड़ा सिंबल और तस्वीर भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

- उ्ल्लू को घर या ऑफिस में रखने से आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। ये आपके घऱ को बुरी नजर से बचाता है।


 

Related News