23 DECMONDAY2024 12:58:42 AM
Nari

बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए वरूण धवन, खातों में पैसे किए ट्रांसफर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Jul, 2020 01:11 PM
बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए वरूण धवन, खातों में पैसे किए ट्रांसफर

देश में लाॅकडाउन भले ही अनलाॅक हो गया हो लेकिन अभी भी लोगों को आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल समय में एक्टर वरूण धवन मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने आर्थिक तंगी का सामना कर रहे 200 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स के खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। इस बात की जानकारी राज सुरानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

PunjabKesari

राज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरूण धवन के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'वरूण धवन हमारे सुपरहीरो बॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए। हम इस संकट में आपकी मदद करने के लिए बहुत आभारी हैं। आपका डांसर्स की मदद करना उनके लिए किसी खजाने से कम नहीं है। इन जरूरतमंदों को अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद। आपके लिए ढेर सारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@varundvn the kindest of heart and our superhero has now came up in support of our @bollywooddancers9 ❤❤we are extremely thankful for such a gesture of yours during this crisis☺ You guys helping the #dancers are like treasure for them☺❤ . Thanks a ton @varundvn for showing up your love and support to these needy #dancers ☺☺ Lots and lots of blessings for you and wish you the best for future🌸👍 . .special thanks to @bharatiikdubey . @rajsurani555 @iamjennifer_rose @eddieboyofficial @octopusentertainment @bollywooddancers9 #varundhawan #varunians #varundhavan #varia #zafar #streetdancer #dancers #dancing #bollywood #bollywooddance #bollywoodupdates #actor #follow #celebrity #bollywoodnews #octopusentertainment #rehearsal #helpinghand #thanking #thankyou #thankful #blessings

A post shared by Raj Surani (@rajsurani555) on Jul 9, 2020 at 3:13am PDT

 

बता दें राज सुरानी भी पहले बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे। हाल में वरूण धवन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 30 मिलियन से ज्यादा हो गई है। जिसके बाद वरुण ने खुशी जाहिर करते हुए फैंस को धन्यवाद दिया। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'कुली नं 1' में नजर आएंगे। 

PunjabKesari

इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान दिखाई देंगी। यह फिल्म पहले इस साल मई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। यह फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नं 1' की रीमेक है।

Related News