23 DECMONDAY2024 3:41:19 AM
Nari

Decor Ideas: सीढ़ियों की खाली जगह का करें स्मार्ट यूज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Jan, 2021 12:27 PM
Decor Ideas: सीढ़ियों की खाली जगह का करें स्मार्ट यूज

घर में सीढ़ियों के नीचे बची जगह को अक्सर बेकार समझकर लोग यूं ही छोड़ देते हैं लेकिन सीढ़ियों की इस खाली जगह को बखूबी -क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। जिन लोगों के घर जगह कम होती हैं, वह बखूबी ढंग से घर का कोना कोना इस्तेमाल कर सकते हैं। सीढ़ियों के नीचे बची खाली जगह में क्रिएटिवीटी दिखाकर आप घर की लुक में चार चांद लगा सकते हैं। इससे डैकोरेशन के साथ-साथ स्पेश भी कवर हो जाएगी।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको सीढ़ियों के नीचे पड़ी स्पेस को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

PunjabKesari

इस खाली स्पेस में आप छोटी लाइब्रेरी या किड्स वुडन कपबोर्ड बनवा सकते हैं। वुक्स को वुडन शेल्फ पर सदा सकते हैं। बच्चों के कपड़े संभालने के लिए कपबोर्ड बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे अपने बच्चों के लिए एक हीडन प्ले रूम (Hidden Play Room) बनवाने का आइडिया भी अच्छा है।

PunjabKesari

घर में पालतू जानवर रखा है तो उसके लिए पैट होम भी बनाया जा सकता है।

PunjabKesari

शूज-रैक के लिए भी इस स्पेस का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

मिनी गार्डन बनाकर इस जगह को क्रिएटिव तरीके से भी प्रैजेंट किया जा सकता है। आप अपने मिनी गार्डन में छोटे-छोटे इंडोर प्लांट्स बौनजाई ट्री आदि लगा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाएं और वहां मैगजीन, ताले, शू-पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को स्टोर करें।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे छोटा-सा बाथरूम बना सकती हैं। 

PunjabKesari

एक्वेरियम रखने के लिए घर में जगह नहीं मिल रही तो आप सीढ़ियों की खाली स्पेस में अपनी क्रिएटिवीटी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे वाशिंग मशीन रखने के लिए भी कबर्ड बनवाया जा सकता है।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे एक पेंट्री बनवाकर उसमें किचन, बेकिंग सामग्री आदि रख सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

इसे आलीशान तकिए और कंबल के साथ भरें, जहां बैठकर आप किताबें आदि पढ़ सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News