22 DECSUNDAY2024 10:16:51 PM
Nari

ब्लीच से लेकर क्लींजर तक यूं करें नींबू का यूज, जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बे भी होंगे दूर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Mar, 2021 01:02 PM
ब्लीच से लेकर क्लींजर तक यूं करें नींबू का यूज, जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बे भी होंगे दूर

गर्मियां आते ही लोग नींबू पानी और नींबू से बनी चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं। शरीर के साथ-साथ नींबू हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। नींबू में तो ऐसी ताकत होती है कि यह जिद्दी से जिद्दी दाग धब्बे भी दूर कर दे। बहुत सी लड़कियां हैं जो चेहरे पर दाग धब्बों से परेशान हैं। मुंहासें होते हैं और चाहे आप उन पर हाथ लगाएं या ना लेकिन वो अपना दाग छोड़ ही जाते हैं। जिससे स्किन की सारी चमक ही खराब हो जाती है। दाग धब्बे दूर करने के लिए आप बाजार के बहुत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी लेकिन इस समस्या का इलाज आप नींबू के साथ भी कर सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप नींबू का कैसे अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

पहले जान लें स्किन पर नींबू लगाने के फायदे 

1. बढ़ती उम्र को रोके
2. दाग-धब्बे हटाए
3. स्किन बनाए एक दम सॉफ्ट
4. मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाएं
5. डल स्किन को चमकाएं
6. चेहरा बनाए फ्रेश 

नींबू से बनाएं खास ब्लीच 

महिलाएं बाजारी ब्लीच का जब जब इस्तेमाल करती हैं तब तब उन्हें इंचिंग और रेडनेस की समस्या आती ही है। कईं बार तो ब्लीच इतनी तेज होती है कि स्किन पर इससे इंफेक्शन भी हो जाती है। ऐसे में आप घर पर नींबू से ब्लीच बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए

. टमाटर का रस
. नींबू का रस
. दूध
. अब आप इन तीनों चीजों को एक साथ एक सामान मिला लें
. इसे अच्छे से घोलें
. इसकी पेस्ट बनाएं
. अब आप इसे चेहरे पर लगाएं
. 10  से 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें
. अब आप चेहरा धो लें 

नींबू से बनाएं स्क्रब 

PunjabKesari

बाजार के प्रोडक्ट से अच्छा है कि आप नींबू से घर का बना हुआ स्क्रब लगाएं

. इसके लिए आपको चाहिए एक दम ठंडा दूध
. नींबू का रस
. बादाम पाउडर
. संतरे के छिलके का पाउडर
. थोड़े से ओट्स
. इसे अच्छे से मिला लें
. इसकी पेस्ट तैयार करें
. अब इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगाएं और इसके साथ धीरे-धीरे मसाज करें
. 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर इसे लगा रहने दें
. अब आप इसे ताजे पानी से धो लें

नींबू का क्लींजर भी रहेगा बेस्ट 

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन एक दम खीली हुई और फ्रेश नजर आए तो आप इसका इस्तेमाल क्लींजर के रूप में भी कर सकती हैं। 

इसके लिए आपको चाहिए 

. पके केले 1 
. नींबू का रस 
. पहले आप केले को अच्छे से मैश कर लें
. अब आप इसमें नींबू का रस मिलाएं
. इसकी पेस्ट तैयार करें
. और अब आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
. 10 से 15 मिनट के लिए यूं ही लगा रहने दें
. अब आप चेहरा धो लें

स्किन टाइप के हिसाब से यूं इस्तेमाल करें नींबू 

1. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप नींबू का इस्तेमाल कुछ इस तरह करें- 

PunjabKesari

. नींबू का रस लें
. हल्दी पाउडर
. पपीते के गूदा 
. अब आप तीनों को आपस में मिक्स करें
. इसे मिला लें 
. इसका पेस्ट तैयार करें 
. चेहरे पर लगाएं और फिर देखिए ग्लो 

2. ड्राई स्किन के लिए 

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो आप नींबू का इस्तेमाल करेंगी तो आपको फायदा होगा

इसके लिए आपको चाहिए

. नींबू का रस
.  शहद
. पत्ता गोभी का पेस्ट (इसे उबाल लें और मैश कर लें)
. अब इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं
. इसे चेहरे पर लगाएं 

Related News