23 DECMONDAY2024 2:01:25 AM
Nari

Beauty Tips: यूं इस्तेमाल करेंगी Facial Roller तो स्किन रहेगी झुर्रियां फ्री

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 19 Jan, 2021 02:55 PM
Beauty Tips: यूं इस्तेमाल करेंगी Facial Roller तो स्किन रहेगी झुर्रियां फ्री

स्किन के निखार के लिए और चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए लड़कियां कईं तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। किसी को चेहरे पर मुंहासों की समस्या रहती है तो किसी के कम उम्र में ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं इसका एक कारण हमारी सही डाइट न होना भी है लेकिन वहीं दूसरी ओर ऐसा भी देखा जाता है कि महिलाएं अपनी स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एक नहीं बल्कि कईं सारी चीजों का इस्तेमाल करने लगती हैं। महिलाएं और लड़कियां बाजार के भी कईं सारे प्रोडक्ट्स लाती हैं लेकिन जब बात इस्तेमाल करने की आती है तो वह उसका ही तरीका नहीं जानती हैं। 

PunjabKesari

आज कल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में  फेशियल रोलर काफी मेन है और हर लड़की इसका इस्तेमाल करती है लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फेशियल रोलर से अपने चेहरे की झुर्रियां और भी बहुत सारी स्किन प्रॉब्लम्स को खत्म कर सकती हैं। 

इस तरह करें फेशियल रोलर का इस्तेमाल 

1. सबसे पहले तो अगर आप के पास फेशियल रोलर नहीं है तो आप बाजार से खरीद लें 
2. इसे आप ठंडे पानी में डुबोएं
3. अब आप रोलर लें और उसे गले यानि गर्दन में ऊपर की तरफ रोल करें
4. इसके बाद आप अपनी चीक बोन्स पर भी ऊपर तरह की रोल करें

PunjabKesari
5. ऐसा ही सामान्य तरीके से आप माथे पर करें

ऐसा अगर आप 7 से 10 मिनट तक करेंगी तो आपको धीरे-धीरे खुद ही अपने चेहरे पर बदलाव देखने को मिलेंगे। 

 फेशियल रोलर लगाने के फायदे 

1. अगर आपका चेहरा मोटा मोटा है या फिर पफिनेस ज्यादा है तो आप फेशियल रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
2. रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए भी फेशियल रोलर को यूज करें और इससे मसाज करें
3. चेहरे की सूजन करे दूर
4. चेहरे की ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगी

PunjabKesari
5. स्किन बनती है सॉफ्ट

आपने ये भी देखा होगा कि बहुत सारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फेशियल रोलर का इस्तेमाल करती हैं इन्हीं में से एक है दीपिका पादुकोण। वहीं आपको बता दें कि इससे अगर आप रोज इस्तेमाल करेंगी तो आपको खुद ही बदलाव देखने को मिलेगा और आपकी स्किन भी ग्लो करेगी। 

Related News