बेकिंग सोडा किचन में इस्तेमाल होने वाली एक अहम चीज है। लेकिन इसके और भी बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में बहुत से कम लोग जानते होंगे। स्किन की देखभाल करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साइंटिफिक भाषा में इसे कार्बोनेट भी कहा जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टिरियल गुण त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं...
कील-मुहांसों से मिलेगी राहत
इसमें एंटी-फंगल, एंटी-सेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह पौषक तत्व आपकी त्वचा से कील-मुहांसे दूर करने में मदद करते हैं। आप बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। चेहरे में मौजूद कील, मुहांसे कम हो जाएंगे।
त्वचा के डेड सैल्स से मिलेगी राहत
बढ़ती उम्र का प्रभाव त्वचा पर भी पढ़ने लगता है। त्वचा रुखी होने के साथ-साथ डेड सैल्स भी खत्म होने लगते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप गुलाब जल में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा ताजे पानी से धो लें। डेड सैल्स के अलावा आप सनबर्न और टैनिंग से भी राहत पा सकते हैं।
निखरती त्वचा के लिए
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए भी आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बेकिंग सोडे में पानी मिलाकर फेस पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की चमक भी बनी रहेगी।
बाल होंगे मजबूत
खराब खानपान के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप बालों में बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी ऑयल में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर हेयर मॉस्क तैयार कर लें और बालों में लगाएं। इससे बाल मजबूत भी होंगे और ऑयली बालों से भी राहत मिलेगी।
नाखून को चमकाएं
आप हाथ और पैरों के नाखूनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बेकिंग सोडा पानी में डालकर एक घोल तैयार कर लें। रोज अपने नाखूनों को उसमें डिप करें। नाखूनों का पीलापन दूर हो जाएगा और चमकने भी लगेंगे।