90 के दशक की मशहूर अदकारा उर्मिला मातोंडकर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। फिल्मी करियर में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद वह बड़े पर्दे से लगभग गायब ही हो गई थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रख अपना नया सफर शुरू दिया है। पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर शिनसेना में शामिल हो गई हैं।
बाल ठाकरे की तस्वीर के आगे जोड़े हाथ
एक्ट्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि ठाकरे, अनिल देसाई, मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर और सुभाष देसाई की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थामा। उर्मिला ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर नमन भी किया। उर्मिला पति मोहसिन अख्तर के साथ सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मातोश्री पहुंची थी।
वायरल हो रही तस्वीरें
जहां उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने एक्ट्रेस के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा और पार्टी जाॅइन करवाई।इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए उनका नाम भेजा गया था।
गौरतलब है कि शिवसेना से पहले उर्मिला कांग्रेस पार्टी में शामिल थी। लेकिन उर्मिला ने पांच महीने पहले मुंबई कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाए थे जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। एक्ट्रेस ने साल 2019 में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।