06 JANMONDAY2025 12:31:54 AM
Nari

सारा को पैपराजी से बचाने हीरो की तरह कूदे अंकल, लोग बोले- वह बेटी की इज्जत करना जानते हैं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Nov, 2024 04:04 PM
सारा को पैपराजी से बचाने हीरो की तरह कूदे अंकल, लोग बोले- वह बेटी की इज्जत करना जानते हैं

नारी डेस्क: वैसे तो नमस्ते गर्ल सारा अली खान पैपराजी को नाराज नहीं करती है, लेकिन इस बार उनकी तस्वीरें खींचना एक बुजुर्ग अंकल को पसंद नहीं आया और उन्होंने पैपराजी को रोकने के लिए जो किया वह चर्चा में आ गया। सारा  को पैपराजी से बचाने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari
दरअसल सारा को मंगलवार को मुंबई में देखा गया, जहां एक अप्रत्याशित पल ने सुर्खियां बटोरीं। जैसे ही पपराज़ी उनकी तस्वीरें लेने के लिए इकट्ठा हुए, एक बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें कैमरों से बचाने के लिए आगे बढ़े। वह व्यक्ति हद से ज़्यादा आगे निकल गया, यहां तक कि उसने पैपराज़ी से  फोन छीन लिए और उनके एंगल को ब्लॉक कर दिया, यह देख वहां मौजूद लोगों के साथ सारा भी हैरान रह गई। 

PunjabKesari
इस हंगामे के बीच, अभिनेत्री ने अपने हाथों से इशारा करते हुए पूछा- "क्या हो रहा है?" वायरल हो रहे क्लिप मे  सारा अपनी कार से उतरकर सैलून की ओर जाती हुई दिखाई दे रही हैं, तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति दौड़कर आता है और पपराज़ी से तस्वीरें लेना बंद करने के लिए कहता है। जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन सामने आया, तो कमेंट की बाढ़ आ गई। 

PunjabKesari
 एक नेटिजन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा-, "क्योंकि उसकी बेटियां हैं और वह जानता है कि बेटियों का सम्मान हर परिस्थिति में महत्वपूर्ण है।" दूसरे ने कहा- "चाचा कमाल के हैं।" तीसरे यूजर ने कहा- "वाह, यार, मैं रो रहा हूं।" इस दौरान 'सिम्बा' अभिनेत्री ने नीली डेनिम जींस के साथ एक कैजुअल व्हाइट क्रॉप टॉप चुना। उन्होंने अपने लुक को "महाकाल" शब्द और भगवान शिव के त्रिशूल के प्रिंट वाले नीले दुपट्टे के साथ पूरा किया। सारा ने गले में लाल धागे से बंधा रुद्राक्ष भी पहना था। 
 

Related News