जस्सी बनकर घर-घर में छाई एक्ट्रेस मोना सिंह को भला कौन नहीं जानता होगा। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मोना ने 38 साल की उम्र में 2019 में बिजनेसमैन श्याम राजगोपालन से शादी की थी। हालांकि उससे पहले ही मोना अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी थी पर अब उन्हें इस बात का शायद से पछतावा हो रहा है। उनका कहना है कि उन्हें पहले ऐसा लगा ही नहीं कि उनकी जिंदगी में किसी पुरुष की जरूरत है।
'सोचा नहीं था कभी शादी करुंगी'
मोना सिंह ने शादी और बच्चों को लेकर बात की। एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मोना ने कहा- 'शादी से पहले मैं खुद को कंप्लीट मानती थी। जब मैं श्याम से मिली मैं उसके प्यार में पड़ गई। वह कमाल का इंसान है और वह यह उम्मीद नहीं करता कि मैं बदल जाऊं। श्याम से मिलने से पहले मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं शादी करना चाहती हूं। हम दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि हमने शादी करने का फैसला लिया।'
मोना आगे कहती है- 'अगर मैंने अपने 20s में शादी की होती तो मैं वैसी नहीं होती जैसी आज हूं। जहां तक बच्चे की बात है जब मैंने एग्स फ्रीज कराए थे मुझे नहीं पता था मैं शादी करूंगी पर अब मैं शादीशुदा हूं। मुझे नहीं पता बच्चे कब होंगे। जब भी यह होगा हम तैयार हैं।'
उनके पास ट्रेवल और काॅफी पार्टनर
शादी के बाद की जिंदगी पर मोना का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही है। हालांकि इस पर हर दिन काम करना होता है। मोना का कहना है कि शादी की सबसे अच्छी बात ये है कि अब उनके पास एक कॉफी पार्टनर, ट्रैवेल पार्टनर, लेट नाइट ड्राइव्स पार्टनर और बाहर खाना खाने वाला पार्टनर 24 घंटे है। दोनों ही बहुत क्रिएटिव हैं और उन्हें काम को लेकर आपस में बात करना पसंद है।
बता दें मोना ने 34 साल की उम्र में एग फ्रीज करवाए थे। एक पुराने इंटरव्यू में मोना ने फैमिली प्लांनिग पर बात करते हुए बताया था, 'मैंने अपने ऐग 34 साल की उम्र में फ्रीज करवा लिए थे। जिसके बाद मैं आजाद हूं। अब मेरी शादी हो गई है और मैं अपने साथी के साथ चिल करना चाहती हूं, दुनिया घूमना चाहती हूं। मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। मैं हमेशा अपने परिवार और दोस्तों संग ट्रेवल पर गई हूं।'
मोना का कहना था कि उन्हें बच्चों से प्यार लेकिन मां बनने के लिए वह मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। हालांकि ऐग फ्रीज करवाने के उनके फैसले को उनकी मां ने सपोर्ट किया था। बता दें मोना सिंह कमाल की डांसर भी हैं। उन्होंने 'झलक दिखला जा सीजन 1' जीता था। फिर इसी शो के सीजन 3 और 4 को भी होस्ट किया था। इसके अलावा मोना सिंह 'क्या हुआ तेरा वादा', 'प्यार को हो जाने दो', और 'कवच ...काली शक्ति से' जैसे शो में काम कर चुकी हैं। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में वह आमिर खान की मां की भूमिका में नजर आई थी।