23 DECMONDAY2024 4:25:09 AM
Nari

Homemade Bleach: डल स्किन पर आएगा Instant Glow वो भी बिना साइड-इफेक्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Dec, 2021 04:22 PM
Homemade Bleach: डल स्किन पर आएगा Instant Glow वो भी बिना साइड-इफेक्ट

फेशियल ब्लीच त्वचा को साफ करके उसे चमकदार बनाता है। मगर, मार्केट में मिलने वाले ब्लीच अमोनिया से भरे होते हैं, जिससे स्किन एलर्जी, रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आप होममेड ब्लीच से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं, जिससे कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होगा और डल स्किन से भी छुटकारा मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं होममेड ब्लीच बनाने व लगाने का तरीका।

PunjabKesari

सेंसटिव स्किन पर ब्लीच करने के नुकसान

. त्वचा पर तेज जलन होना
. स्किन पर लाल चक्ते पड़ना
. आखें में लालपन और पानी गिरना
. रंगत धीरे-धीरे सांवली होने लगती है
. स्किन पर रैशेज और खुजली

अब जानते हैं ब्लीच बनाने का तरीका
इसके लिए आपको चाहिए

हल्दी पाउडर - 1 चम्मच
गुलाबजल - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1/2
चंदन पाउडर - 1/4 चम्मच

कैस बनाएं ब्लीच?

सबसे पहले एक बाउल में हल्दी पाउडर, गुलाबजल आधे नींबू का रस और चंदन पाउडर मिलाएं। चंदन पाउडर की जगह बेसन और नींबू की जगह टमाटर का रस ले सकते हैं। इसे 10 मिनट तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।

PunjabKesari

ब्लीच लगाने का तरीका

•  सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें, ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए।
• इसके बाद ब्रश की मदद से पैक को चेहरे-गर्दन पर लगाएं। आप चाहे तो इसे हाथों-पैरों पर भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आंखों के आस-पास का एरिया छोड़ दें।
• इसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नींबू/टमाटर लेकर उससे चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में हल्दी-हल्की मसाज करें।
• 5-7 मिनट मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।

एलोवेरा जेल लगाएं

आखिर में एलोवेरा जेल व गुलाबजल लगाकर हथेलियों पर रगड़े। जब गर्माहट निकलने लगे तो इसे टैब करते हुए चेहरे पर लगा लें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

हफ्ते में कम से कम 1 बार इस ब्लीच का इस्तेमाल जरूर करें। ध्यान रखें कि अगर आप नियमित यह ब्लीच लगाएंगे, तभी आपको फर्क देखने को मिलेगा।

कैसे पहचाने ब्लीच सूट कर रही है या नहीं?

कई बार किसी चीज को लगाने के बाद त्वचा का रंग डल पड़ जाता है और पिंपल्स भी निकलते लगता है। मतलब, वो चीज आपको सूट नहीं कर रही। ऐसे में  उसे यूज ना करें।

PunjabKesari

Related News